Mainpuri: चोरों ने पिकअप गाड़ी से किसान को कुचला, भैंस चोरी के विरोध में घटी घटना

डीएन ब्यूरो

किशनी थाना क्षेत्र के गांव में भैंस चोरी करके ले जा रहे चोरों का विरोध करने पर बदमाशों ने पिकअप गाड़ी से किसान को कुचल दिया। किसान की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मृतक किसान और विलाप करती महिलाएं
मृतक किसान और विलाप करती महिलाएं


मैनपुरी: किशनी थाना क्षेत्र (Kishni Police Station) के गांव में भैंस चोरों ने एक किसान (Farmer) की भैंस चुरा ली। किसान ने जब भैंस चोरों की गाड़ी रोकने की कोशिश की, तो चोरों ने किसान पर गाड़ी चलाकर कुचल दिया और वे वहां से फरार हो गए। इस घटना में किसान की घटनास्थल पर मौत हो गई। 

परिजनों को जब इस घटना की जानकारी हुई, तो परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। किसान की आकस्मिक हुई मौत से परिवार पर रोजी रोटी का संकट मड़रा गया है।

मंगलवार तड़के घटित हुई घटना

यह मामला किशनी थाना क्षेत्र के किशनी बिधूना मार्ग पर स्थित गांव खडसरिया से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी सत्यनारायण (40 वर्ष) किशनी बिधूना मार्ग के किनारे अपना मकान बनाकर निवास करते हैं। वह खेती-बाड़ी और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।

यह भी पढ़ें | मैनपुरी: युवक ने एसपी आफिस के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, जानिए पूरा मामला

सत्यनारायण रोजाना की तरह अपने मकान के बाहर सो रहे थे तभी मंगलवार सुबह 4 बजे भैंस चोर आए और सत्यनारायण की भैंस को खोल कर पिकअप वाहन (Pickup Vehicle) में लाद कर चुरा कर ले जाने लगे। 

जान देकर चुकानी पड़ी विरोध की कीमत

खटर पटर की आवाज सुनकर सत्यनारायण की आंख खुल गई, तो उनकी गाड़ी के आगे खड़े होकर (Protest Against Buffalo Theft)  उसको रोकने का प्रयास किया। जिसके बाद भैंस चोरों ने किसान के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चोर भैंस को गाड़ी में लाद कर फरार हो गए। 

बताया जा रहा है भैंस चोर ग्रामवासी धर्मेंद्र शाक्य की भैंस पहले चुरा कर गाड़ी में लोड करके लाए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरी भैंस मृतक की खोली थी। मृतक ने अपनी भैंस तो बचा ली, लेकिन चोरों ने उसको गाड़ी से कुचल दिया। परिवार मे आकस्मिक हुई किसान की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

यह भी पढ़ें | मैनपुरी: नवजात की मौत पर ससुरालियों पर गंभीर आरोप, महिला ने लगाई न्याय की गुहार

पुलिस ने दिया आश्वासन

ग्रामीणों के अनुसार मृतक अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री को रोता बिलखता हुआ छोड़कर चला गया है। असमय काल में चले जाने से परिवार पर रोजी-रोटी का संकट मड़रा गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं पुलिस ने परिजनों को चोरों का पता लगाकर उन पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार