Site icon Hindi Dynamite News

Mainpuri: डिंपल यादव ने इन मुद्दों को लेकर साधा बीजेपी पर निशाना

मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने महिला सुरक्षा और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर योगी सरकार को निशाना बनाते हुए कई सवालों के जवाब दिए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mainpuri: डिंपल यादव ने इन मुद्दों को लेकर साधा बीजेपी पर निशाना

मैनपुरी: सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने आज मैनपुरी पहुंचकर भोगांव विधानसभा (Bhogaon Assembly) के गांव नवीगंज में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सैकड़ों की तादाद में पहुंचे समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद डिंपल यादव का बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश से जुड़े सवालों का जवाब भी दिया। 
 
यति नरसिंहानंद के बयान पर बोली डिंपल यादव

यति नरसिंहानंद (Yati Narsinghanand) द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर दिए गए विवादित बयान पर डिंपल यादव ने कहा कि उन्होंने यह बातें नहीं सुनी है और जो रावण दहन की बात है, वह समझती है कि सभी को अपनी बुराइयों को मिटा कर अपनी अच्छाइयों पर ध्यान देना चाहिए, जो इसका असल में मतलब है। 

केशव प्रसाद मौर्य के बयान का दिया जवाब

बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) द्वारा 'समाप्तवादी पार्टी' वाले बयान पर डिंपल यादव ने कहा कि वह समझती है कि यह उनकी तरफ से अच्छी टिप्पणी है, लेकिन उनको बात करनी चाहिए आरक्षण के बारे में। 10 साल का कार्यकाल गुजर चुका है, लेकिन किसी भी समाज के लोगों को नौकरियां नहीं मिल पा रही है। केशव प्रसाद मौर्य मुख्यमंत्री जी के सामने जातिगत जनगणना की बात रखें। समाजवादी पार्टी इसे लेकर कहती आ रही है।

उपचुनाव को लेकर बोली ये बात

यूपी में होने वाले उपचुनाव (By election) में खतरे में दिख रहे गठबंधन वाले पर डिंपल यादव बोली कि यह तो सीनियर लीडर तय करेंगे कि कौन-सी सीट किस को मिलनी है। समाजवादी पार्टी अपनी पूरी तैयारी कर रही है। 

जनता को कहा धन्यवाद

डिंपल यादव ने धर्म को लेकर हो रही राजनीति पर कहा कि जनता ने अयोध्या में समाजवादी पार्टी को जिताने का काम किया है, तो कही न कही लोगों ने धर्म को राजनीति से दूर करने का काम किया है। मैं सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिस तरह से उन्होंने धर्म को राजनीति से दूर करने का काम किया है। 

महिला और दलित सुरक्षा पर साधा निशाना

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का माफियाओं का इलाज वाले बयान पर डिंपल यादव ने कहा कि आज हमारा युवा बेरोजगार घूम रहा है। उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित (Women Safety) नहीं हैं। एससी-एसटी वर्ग के लोगों पर अन्याय और अपराध के मामले बढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्ट तक रजिस्टर्ड नहीं हो पा रही है। लोग पुलिस स्टेशन जाने डर रहे हैं। शासन प्रशासन को लोगों को सुविधा पहुंचाने का कार्य करना चाहिए, लेकिन वह पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लीन है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version