महराजगंज: क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानेदारों को लताड़ा, जाड़े की आड़ में चोरियाँ नहीं होंगी बर्दाश्त

डीएन ब्यूरो

जिले की क्राइम मीटिंग में आज पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने जिले के थानेदारों को जमकर लताड़ा है। उन्होंने जिले के सभी थानेदारों और पुलिस कर्मियों को आम आदमियों और फरियादों के साथ मित्रवत व्यवहार रखने के भी सख्त निर्देश दिये।

क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह
क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह


महराजगंजः पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने पुलिस लाइन में जिले के थानेदारों को जमकर लताड़ लगाई है। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक ने यह लताड़ जिले में जाड़े की आड़ में बढ़ रही चोरी की वारदातों और उन पर थानेदारों द्वारा बरती जा रही लापरवाहियों के लिए लगाया है।

 

मीटिंग में उपस्थित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी

पुलिस अधिक्षक आरपी सिंह ने सख्त लहजो में कहा है कि किसी भी कीमत पर जिले में होने वाली चोरियों को बर्दाश्त नही किया जायेगा। इस बारे में उन्होंने थानेदारों को निर्देश देते हुए कहा कि रात को गस्त बढ़ाई जाये। उन्होंने बॉर्डर पर भी संदिग्धों की आवाजाही पर नजर रखने के भी सख्त निर्देश दिये। 

उन्होंने यह भी कहा कि थानेदार आम आदमियों और फरियादों के साथ मित्रवत व्यवहार रखें और फरियादियो की समस्याओ पर नजर रखे। इस क्राइम मीटिंग में सीओ सदर भी उपस्थिति रहे। 










संबंधित समाचार