Maharashtra: कुएं में फंसे चार श्रमिकों में से तीन के शव बरामद, चौथे की तलाश जारी

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के पुणे जिले के इंदापुर तहसील में एक अगस्त को एक निर्माणाधीन कुएं में मिट्टी और कंक्रीट धंसने के बाद फंस गए चार श्रमिकों में से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने तीन श्रमिकों के शव बरामद किए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले के इंदापुर तहसील में एक अगस्त को एक निर्माणाधीन कुएं में मिट्टी और कंक्रीट धंसने के बाद फंस गए चार श्रमिकों में से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने तीन श्रमिकों के शव बरामद किए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उन्होंने बताया कि आज दोपहर शवों को निकाला गया है जबकि चौथे श्रमिक की तलाश जारी है।

फंसे हुए चार श्रमिकों को बचाने का अभियान आज सुबह चौथे दिन एनडीआरएफ ने फिर शुरू किया।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र में एमपीएससी टॉपर की हत्या मामले में दोस्त गिरफ्तार

भीगवान पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक दिलीप पवार ने कहा, ''एनडीआरएफ के जवानों ने कुएं से तीन शव बरामद किए हैं और चौथे श्रमिक की तलाश जारी है।''

यह घटना मंगलवार की शाम महाराष्ट्र के पुणे जिले में इंदापुर तहसील के म्हसोबाची वाडी गांव में हुई थी।

अधिकारियों के अनुसार यह कुआं 100 फुट गहरा और 120 फुट व्यास वाला है और इस स्थल का उपयोग पहले बालू उत्खनन के लिए किया जाता था।

यह भी पढ़ें | Sidhu Moosawala Murder Case: मूसावाला हत्याकांड मामले में शार्पशूटर संतोष जाधव गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि कुएं के निर्माण के दौरान भीतरी कंक्रीट की दीवार धंस गई और मलबा गिरने कंक्रीट की दीवार के किनारे काम कर रहे लोग मलबे के नीचे दब गए थे।










संबंधित समाचार