Maharashtra: एटीएस ने 64 करोड़ रुपये के 161 किलोग्राम मादक पदार्थों को किया नष्ट, जानिये पूरा अपडेट
महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने नवी मुंबई में 64.36 करोड़ रुपये के मूल्य के 161 किलोग्राम मादक पदार्थ को जला दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने नवी मुंबई में 64.36 करोड़ रुपये के मूल्य के 161 किलोग्राम मादक पदार्थ को जला दिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र एटीएस ने मुंबई में अवैध रूप से रह रहे नौ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया
उन्होंने बताया कि एटीएस की विभिन्न इकाईयों ने चार अलग-अलग जगहों से यह स्वापक और मनप्रभावी मादक पदार्थ जब्त किया था।
यह भी पढ़ें |
नवी मुंबई में रह रहे तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, जानिये क्या है आरोप
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने कहा कि एटीएस की मादक पदार्थ नाशक समिति की मौजूदगी में नवी मुंबई के पड़ोसी शहर तलोजा में स्थित मुंबई अपशिष्ट प्रबंधन लिमिटेड के भस्मीकरण संयंत्र में जब्त मादक पदार्थ को जला कर नष्ट कर दिया गया।