महराजगंज: आठ वर्षों से न्याय के लिए भटक रही महिला, सुनिये ये कहानी पीड़िता की जुबानी

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद में बृजमनगंज थाना क्षेत्र की एक महिला वर्षों से न्याय के लिए दर दर भटक रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बृजमनगंज (महराजगंज): जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रास्ते के विवाद को लेकर एक महिला वर्षों से न्याय के लिए दर दर भटक रही है। किन्तु उसे कहीं से भी अभी तक न्याय नहीं मिला। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला बृजमनगंज थाना क्षेत्र के दुबौलिया गांव का है। दुबौलिया गांव निवासी मनोरमा देवी ने बताया कि उसके घर के सामने से ही उसको निकलने का रास्ता नही दिया जा रहा है।

महिला का आरोप है कि उसके ससुर व पति मंदबुद्धि है। ससुर के भाई पैतृक जमीन पर भी उसके परिवार वालों को आने-जाने का रास्ता नहीं दे रहे हैं।

महिला का कहना है कि वह आठ सालों से प्रधान, पुलिस थाना, तहसील दिवस फरेंदा व जिले तक भटक रही है लेकिन कहीं भी कोई सुनवाई नहीं मिली। केवल आश्वासन दिये गये










संबंधित समाचार