महराजगंज: बोर्ड परीक्षा में रजिस्ट्रेशन न होने से दुखी दो छात्राओं ने CM से की शिकायत, दी ये धमकी, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जिले की 10 की दो छात्राओं ने विद्यालय प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कही है कि यदि मेरा एक वर्ष पढ़ाई का बर्बाद हुआ तो मैं आत्महत्या कर लूंगी डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरा मामला।

DIOS ने प्रधानाचार्य से मांगीआख्या
DIOS ने प्रधानाचार्य से मांगीआख्या


नौतनवा (महराजगंज): जिले के नौतनवा इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली 10वीं की दो छात्राओं ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ मुख्यमंत्री से शिकायत की है। बोर्ड परीक्षा में पंजीकरण न होने से आहत दोनों छात्राओं ने चेतावनी देते हुए स्कूल प्रशासन से कहा है कि यदि रजिस्ट्रेशन न होने के कारण उनकी 2 वर्ष की पढ़ाई बर्बाद हुई तो वे आत्महत्या कर लेंगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नौतनवा इंटर कालेज की दो छात्राओं ने इस मामले में मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र दिया है। उन्होंने अपने पत्र में आरोप लगाया कि उनके विद्यालय में 17 नवम्बर 2022 को जब अर्ध वार्षिक परीक्षा हुई तो उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया।  शिक्षक ने कहा कि उनका रजिस्ट्रेशन ही नहीं हुआ है। इसलिए वे परीक्षा नहीं दे सकेंगी और न ही बोर्ड परीक्षा में बैठ सकेंगी ।

छात्राओं का कहना है कि वे इस विद्यालय में 9वीं से पढ़ रही हैं और उनकी पूरी फीस भी जमा है। ऐसे में उनका रजिस्ट्रेशन न होने का कारण पूछने पर शिक्षक ने उन्हें डांटकर भगा दिया।

छात्राओं ने मुख्यमंत्री को पत्र में ये भी लिखा कि बोर्ड परीक्षा के लिये उनकी ही तरह कई अन्य छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है।

छात्राओं ने पत्र में ये भी चेतावनी दी है कि यदि शिक्षकों की लापरवाही की वजह से उनके 2 साल बर्बाद हुए तो वे आत्महत्या कर लेंगी। 

इस मामले मे DIOS महराजगंज ने नोटिस जारी करके नौतनवा इंटर कॉलेज के प्रिसिंपल से तीन दिन के अंदर सुस्पष्ट आख्या मांगी है।

इस सम्बंध में DIOS अमरनाथ रॉय ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि इस मामले में प्रधानाचार्य को तलब किया गया है। तत्काल आख्या मांगी गयी है। आख्या का आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगीय़










संबंधित समाचार