महराजगंज: गांव में रातभर चोरों का तांडव, कई घरों के ताले तोड़ लूटे गये लाखों.. सोती रही पुलिस

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के डेरवा गाँव में गुरूवार को रातभर चोर भारी तांडव मचाते रहे। सुस्त पुलिस का फायदा उठाते हुए चोरों ने कई घरों के ताले तोड़कर लाखों की नकदी और कीमती सामान लूट लिया। यह घटना ऐसे समय पर हुई जब पुलिस के आला अधिकारी अपने दौरे पर थे। पूरी खबर..

चोरी के बाद एक घर में बिखरा सामान
चोरी के बाद एक घर में बिखरा सामान


परतावल (महराजगंज): नागरिक सुरक्षा के बड़े दावे करने वाली पुलिस जब आईजी जोन गोरखपुर जैसे बड़े अफसर की मौजूदगी में ही सोने लगे तो आम दिनों में उसकी लापरवाही कितना सुस्ताती होगी, इसका अंदाज आसानी से लगाया जा सकता है। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के डेरवा गाँव में पुलिस के दावों को धत्ता बताते हुए चोरों ने गुरूवार की रात बड़ा तांडव मचाया और चार घरों का ताला तोड़कर लाखों की नकदी और सामान लूट लिया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत मचा हुआ है।

टूटा दुखों का पहाड़ 

जिले में गुरूवार रात को पुलिस महानिरीक्षक, गोरखपुर जोन निलाब्जा चौधरी दो दिवसीय दौरे पर आये, और इस दौरान जिले की पुलिस सुस्ताती रही। पुलिस की सुस्ती का फायदा उठाते हुए चोरों ने एक के बाद एक चार घरों को निशाना बनाया और लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित लोगों को घटना की जानकारी सुबह सोकर उठने के बाद हुई। घर में चारों तरफ सामान बिखरा हुआ था और नकदी समेत कई सामान गायब था। इसके बाद मानों उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।  

 

सुबह होने पर रोने-चिल्लाने लगे ग्रामीण

जिन घरों में चोरी की घटना हुई, उन घरों के लोग सुबह रोने-चिल्लाने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि चोर सभी घरों से नगदी, जेवरात और अन्य चीजें मिलाकर लगभग आठ लाख रूपये का सामान चुरा ले गये। पूरे गांव में चोरी की घटना के बाद हड़कंप मच गया। लोगों में पुलिस को लेकर भारी आक्रोश है।

पुलिस ने दिया सख्त कार्यवाही का भरोसा

चोरों ने जिन घरों को अपना शिकार बनाया उसमें सुस्तगिन, सरफ़राज, अलाउद्दीन और ज़ाकिर के घर मौजूद है। पुलिस के मुताबिक अभी तक इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं हुई है। ग्रामीणों की तहरीर मिलने पर पुलिस ने जांच और सख्त कार्यवाही का भरोसा दिया है।
 










संबंधित समाचार