महराजगंज: दारोगा ने थाने पर बुला कर बुजुर्ग को बुरी तरह पीटा, प्राइवेट पार्ट से खून देख थाने में मचा हड़कंप, डाक्टरों ने गोरखपुर किया रेफर, आईजी से मिले पीड़ित
महराजगंज जिले में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। मामूली विवाद में दारोगा ने एक पक्ष को थाने में बुलाने के बाद बुजुर्ग को बुरी तरह पिट डाला। जब बुजुर्ग के प्राइवेट पार्ट से खून आने लगा तब थाने में हड़कंप मच गया। डाइनामाइट न्यूज पर जानिए पूरी खबर
महराजगंज: पनियरा थाने में तैनात दारोगा मनोज कुमार गुप्ता की हवाई उस वक्त उड़ गई जब मामूली विवाद में एक बुजुर्ग को थाने में बुलाकर उसे बुरी तरह पीटने के बाद जब उसके रीढ़ की हड्डी में चोट और प्राइवेट पार्ट से खून आने लगा। फिर थाने में हड़कंप का माहौल बन गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पनियरा थाने के रामपुर रानी टोला निवासी पति लाल पुत्र राजमंगल हरिजन उम्र 72 वर्ष इस बुजुर्ग का गांव में ही किसी से विवाद हो गया। शिकायत मिलने के बाद दारोगा ने 72 वर्षीय पति लाल को थाने में बुलाया।
फिर 6 जून दिन मंगलवार को सुबह जब पति लाल अपने पोते के साथ थाने पहुंचा तो दारोगा मनोज गुप्ता ने देखते ही बुजुर्ग को मांरना पीटना शुरू कर दियाI जब बुजुर्ग के प्राइवेट पार्ट से खून बहना सुरु हो गया तो बुजुर्ग वही बेहोश हो गया। फिर घबराए दारोगा समेत थाने के पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में एंबुलेंस से पनियरा पीएचसी इलाज के लिए ले जाया गया।
जहां से हालत गंभीर देख डाक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। घायल बुजुर्ग को दारोगा मनोज गुप्ता और कुछ पुलिस साथ में गोरखपुर मेडिकल गए और वहां इसकी इलाज कराने लगे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में पोखरे से मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका
जानिए क्या बोले पनियरा के थानेदार
इस संबंध में थानेदार स्वतंत्र कुमार ने बताया कि थाने पर किसी को मारा–पीटा नही गया। थाने पर पूछ-ताछ के लिए बुलाया गया था। तभी उनकी तबियत खराब हो गई थी तो दारोगा इलाज कराने गोरखपुर ले गए है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: गाड़ी के कागज मांगने पर एजेंसी मैनेजर की गुंडई, ग्राहक को बनाया बंधक
आईजी तक पहुंचा मामला
पनियरा थाने में तैनात दारोगा द्वारा बुजुर्ग को पीटने के मामले को लेकर आज परिजनों ने गोरखपुर में आईजी से मिल कर दारोगा पर कार्यवाही की मांग की है। आईजी ने महराजगंज के अपर पुलिस अधीक्षक को जांच का आदेश दे दिया है।