महराजगंज: प्रतिभाखोज परीक्षा में चयनित 36 छात्र सम्मानित

डीएन संवाददाता

चार वर्गों में आयोजित स्व0 अब्दुल मन्नान खाँ स्मारक प्रतिभाखोज परीक्षा में चयनित 36 छात्रों को अलग-अलग पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

पुरस्कृत छात्र-छात्राएं और आयोजक
पुरस्कृत छात्र-छात्राएं और आयोजक


महराजगंज: स्थानीय पनियरा इण्टरमीडिएट कॉलेज के संस्थापक प्रधानाचार्य स्व0 अब्दुल मन्नान खाँ स्मारक प्रतिभाखोज परीक्षा में चयनित 36 छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक आफाक आलम उर्फ़ सैफ खाँ और प्रधानाचार्य आफताब आलम खाँ ने संयुक्त रूप से इन प्रतिभाशाली छात्रों को  पुरस्कृत किया।

मन्नान खाँ विद्यालय प्रतिभाखोज परीक्षा का आयोजन चार वर्गों किया गया। जिसमें कक्षा 6-8, कक्षा 9-10, कक्षा 11-12 कला वर्ग और विज्ञान वर्ग के लगभग 2 हजार परीक्षार्थियों हिस्सा लिया। चारों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को एक-एक साईकिल व मेडल देकर सम्मानित किया गया। 

परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को सोलर लाइट से पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को इलेक्ट्रिक प्रेस देकर सम्मानित किया गया। समारोह में कुल 36 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया ।
 










संबंधित समाचार