एसपी के नेतृत्व में महराजगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नकली शराब के बड़े जख़ीरे का भंडाफोड़

डीएन ब्यूरो

उत्तर-प्रदेश की योगी सरकार इन दिनों अवैध शराब बिक्री के ख़िलाफ़ कड़े एक्शन ले रही है। छापेमारी में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है।



महराजगंजः पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह के निर्देशन में चलाये गये अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नकली शराब के एक बड़े जख़ीरे का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में कई अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। बरामद शराब को तस्करी के जरिये बिहार समेत कई अन्य जगहों भेजा जाता था। जिले में अवैध शराब बनाने और इसकी तस्करी करने का यह मामला काफी बड़ा है, जिससे कई आरोपियों के तार जुड़े हो सकते हैं।

 

 

सीओ सदर मुकेश प्रताप सिंह और कोतवाल सदर रामदवन मौर्या  ने देर रात पनियरा के विशुनपुर खुर्द में अवैध तरीके से चलाये जा रहे नकली शराब की फैक्ट्री पर छापेमारी की और लगभग करोड़ो रूपये की नकली शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया। 

 

पुलिस ने यह कार्यवाही मुखबिरों की सूचना के बाद किया। जिसमें एक आरोपी भागने में सफल भी रहा। पकड़े गए आरोपियों में इलियास खान पुत्र रियाज़ विशुनपुर खुर्द थाना पनियरा, अतहर खान पुत्र इलियास और अताउर रहमान पुत्र जलालुद्दीन विशुनपुर थाना पनियरा महराजगंज शामिल रहे।

 

इस मामले में पुलिस को तीन और वांछित लोगों की तलाश है, जिसमें नशिमा खातुन, दीपक जायसवाल और अनिक यादव का नाम शामिल है। पुलिस इन तीनों लोगों को खोज रही है। छापेमारी में शामिल रहे पुलिस के जवानो को एसपी महराजगंज आरपी सिंह ने 25 हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा किया है।










संबंधित समाचार