महराजगंज: सिसवा-निचलौल मार्ग पर चार पहिया वाहन व बाइक की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत, दो रेफर, मौके से जा रही पुलिसिया गाड़ी ने नहीं की कोई मदद, लोगों में आक्रोश

डीएन ब्यूरो

सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात 9.30 बजे गांधी नगर मुहल्ले में चार पहिया वाहन व बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में एक युवक की जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात 9.30 बजे गांधी नगर मुहल्ले में चार पहिया वाहन व बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में एक युवक की जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई है। जबकि दो युवकों को ग्रामीणों की मदद से सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने हालत गम्भीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटनास्थल पर प्रशासन के देरी से पहुचने से ग्रामीणों में आक्रोश रहा जबकि वही चार पहिया चालक मौके से फरार हो गया।

क्षतिग्रस्त गाड़ी का एक्सीडेंट के बाद हाल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्राम सभा बढ़या सण्डा रितेश 22 वर्षीय निवासी व नियाज 21 वर्षीय, प्रिन्स जायसवाल 22 वर्षीय वार्ड नम्बर एक अम्बेडकर नगर निवासी सिसवा से बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे कि तभी सिसवा खुर्द के पास निचलौल से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन का एयरबैग खुल गया और बाइक चार पहिया वाहन में फंसकर करीब सौ मीटर तक बाइक को घसीटते ले गई। 

मौके पर चार पहिया वाहन में सवार तीन लोग रात का समय होने के कारण गाड़ी छोड़ फरार हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहा चिकित्सकों ने घायलों की हालत गम्भीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना में नियाज की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ने की वजह से मौत हो गयी। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रामआशीष यादव का कहना कि है घायलों के परिजनों के तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएंगी। फिलहाल घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

एक किलोमीटर पहुंचने में लगा 30 मिनट 

घटनास्थल पर ग्रामीणों व परिजनों के सूचना के लगभग तीस मिनट देरी से प्रशासन पहुचने से लोगों में काफी समय तक आक्रोश रहा। जबकि वहीं वाहन चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। घटनास्थल से महज एक किलोमीटर की दूरी पर पुलिस चौकी स्थित है लेकिन पुलिस को वहां पहुचने में करीब तीस मिनट का सफर का सामना तय करना पड़ा। 

मार्ग दुर्घटना में तड़पते रहे युवक लेकिन नही रूकी 112 पीआरबी की गाड़ी

ग्रामीणों का कहना है कि घटना के वक्त उस मार्ग से 112  पीआरबी 2584 जा रही थी और घटनास्थल पर रूकी, मार्ग में घायल युवक तड़पते रहे लेकिन उनके इलाज के लिए महज एक किलोमीटर दूर  सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर नही गयी। जिससे ग्रामीणों में काफी समय तक आक्रोश रहा वहीं 112 पीआरबी का कहना है कि उनको कंट्रोल से किसी और जगह की सूचना मिली है और वह वहां जा रहे थे।










संबंधित समाचार