महराजगंज: गरीबों के लिये मदद के हाथ उठायेगा मद्धेशिया समाज

डीएन ब्यूरो

अखिल भारतीय मद्देशिया वैश्य सभा के जिलाध्यक्ष रोशन मद्धेशिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शीघ्र बैंक खाता खोलने, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के युवक-युवतियों की उच्च शिक्षा एवं विवाह में संगठन द्वारा मदद करने की रूपरेखा भी तय की गयी।

शपथ ग्रहण करते पदाधिकारी
शपथ ग्रहण करते पदाधिकारी


महराजगंज: निचलौल में आज अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा निचलौल ब्लॉक एवं नगर इकाई की बैठक में नई कार्यकारिणी के गठन समेत शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बैठक में मद्धेशिया समाज के लोगों ने ब्लॉक कार्यालय खोलने और गरीब युवक-युवतियों की शिक्षा में आर्थिक मदद करने का निर्णय एकजुट होकर लिया।

 

अखिल भारतीय मद्देशिया वैश्य सभा के जिलाध्यक्ष रोशन मद्धेशिया की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शीघ्र बैंक खाता खोलने, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के युवक-युवतियों की उच्च शिक्षा एवं विवाह में संगठन द्वारा मदद करने की रूपरेखा भी तय की गयी। इसके अलावा ब्लॉक के सभी स्वजातीय परिवारों की गणना व विवरण एकत्र करने के लिये नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को न्याय पंचायत, वार्ड तथा ग्राम स्तर पर जिम्मेदारियां भी सौपी गई ।

बैठक में मुख्य रूप से मोहनलाल, राजाराम, अनिल, अनूप मद्धेशिया, सुरेश चंद्र गुप्त, महेन्द्र प्रधान, बेचन, केदार, लालचंद, श्रीचंद सहित कई मद्धेशिया समाज के लोग उपस्थित रहे। समिति के मुख्य एजेंडा समाज में असक्षम परिवारों को शिक्षा व विवाह हेतु आर्थिक सहयोग किये जाने का निर्णय लिया गया। 
 










संबंधित समाचार