Site icon Hindi Dynamite News

ज़िला पंचायत विधायक कांड में ताबड़तोड़ पुलिसिया छापेमारी हुई तेज, तीन गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

महराजगंज में दो भाजपाई विधायकों के बीच हुए बवाल के मामले में डाइनामाइट न्यूज़ पर खबर चलने के बाद चारों तरफ़ हड़कंप मचा हुआ है। पूरी खबर:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ज़िला पंचायत विधायक कांड में ताबड़तोड़ पुलिसिया छापेमारी हुई तेज, तीन गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ पर ज़िला पंचायत विधायक बवाल कांड की खबर क्या चली जिले के पुलिस महकमे की नींद उड़ गई।

96 घंटे बाद FIR दर्ज करने वाली पुलिस ने चंद मिनटों में चार नामज़द में से तीन को टांग लिया  और आनन-फ़ानन में भेज दिया हवालात में।

हालाँकि पुलिस ने गिरफ़्तारी कल की तारीख़ में दिखायी है। 

गिरफ़्तार किए गये अभियुक्तों का नाम पुलिस महकमे के अफ़सरों ने डाइनामाइट न्यूज़ को फ़ोन करके बताया।

गिरफ़्तार अभियुक्तों में जिम ट्रेनर शमीर पुत्र अली हुसैन निवासी हरपुर थाना चौक; 
राजेश कुमार पुत्र योगेंद्र कुमार निवासी जमुई पंडित थाना निचलौल; बैतुल्लाह पुत्र हाशिम निवासी भारत खंड पकड़ी थाना कोठीभार के नाम शामिल हैं।

पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में दावा किया कि अभी अन्य की तलाश तेज़ी से जारी है। रात में भी छापेमारी होगी और जो भी जाँच में दोषी मिलेगा उसे जेल भेजा जायेगा।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version