महराजगंज: जिला पंचायत की बैठक में सदस्यों का हंगामा, अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी

डीएन ब्यूरो

जिला पंचायत की पिछली बैठक में सभी सदस्यों को 25-25 री-बोर देने का प्रस्ताव पास किया गया। लेकिन अभी किसी भी सदस्यों को री-बोर नही मिलने पर सदस्यों ने आज बैठक में खूब बवाल काटा और सम्बन्धित अधिकारियो को खरी खोटी सुनाई।



महराजगंज: जिला पंचायत की बैठक में सदस्यों को री-बोर न मिलने पर आज बैठक में जमकर हंगामा हुआ। पिछली बैठक में सभी जिला पंचायतों को 25-25 री-बोर देने का प्रस्ताव पास किया गया। लेकिन एक भी सदस्य को री-बोर नहीं मिलने पर सदस्यों ने बैठक में जमकर बवाल काटा। 

 

ज़िला पंचायत के सदस्यों ने बैठक में इस मामले को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई। सदस्यों का कहना है कि पिछली बैठक से लेकर अभी तक जो प्रस्ताव पास हुए थे उसको अभी तक पूरा नहीं किया गया और हमने अपने क्षेत्र में जाकर लोगों से जो वादे किये थे, उसी पूरा न कर पाने पर शर्मिंदगी महसूस हो रही है। री-बोर देने के लिए प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री ने पिछली बैठक में अधिकारियों को आदेश भी दिया था, लेकिन आदेशों का पालन नहीं किया गया।

 

वार्ड नंबर 22 के हिन्दू वाहिनी के सदस्य जितेंद्र शर्मा ने कहा कि हर बार की बैठक में सदन से सिर्फ लॉलीपॉप ही मिलता है, सदस्यों को अपना अधिकार भी नहीं मिलता। यदि ऐसा ही रहा तो हम सभी सदस्य मिलकर अन्दोलन को बाध्य होंगे। 

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान, विधायक सदर, विधायक पनियरा मुख्य विकास अधिकारी राम सिंहासन समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।










संबंधित समाचार