महराजगंज: लक्ष्मीपुर के सामूहिक शादी कार्यक्रम में जमकर बवाल, फेरे लिये बिना लौटे वर-वधु, अफसरों पर गंभीर आरोप, जानिये पूरा मामला
महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जमकर हंगामा हो गया। अफसरों पर फर्जी रिपोर्ट लगाने का गंभीर आरोप लगाया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लक्ष्मीपुर (महराजगंज): जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में गुरूवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में जमकर बवाल मच गया। कार्यक्रम में वर-वधु पक्ष के लोगों ने खूब हंगामा किया। परिजनों ने अफसरों पर उनकी लड़की की फ़र्जी रिपोर्ट लगाकर अपात्र घोषित करने का गंभीर आरोप लगाया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लक्ष्मीपुर ब्लॉक में सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम चल रहा था। तमाम जोड़े यहां शादी के लिये उपस्थित थे। कार्यक्रम में शामिल कांति-इंद्रेश नाम के जोड़े की सूची मे नाम नहीं था। यह जानकर उनके परिजन भड़क गए और ब्लॉक परिसर में जमकर हंगामा किया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में मतगणना केन्द्र पर भाजपाईयों का हंगामा, गाली-गलौज.. एसपी ने संभाला मोर्चा
लड़की पक्ष के लोगों का आरोप है कि फर्जी तरीके से उनकी लड़की को शादीशुदा दिखाकर अपात्र घोषित कर दिया गया है, जबकि उनकी लड़की की अभी तक शादी नहीं हुई है। परिजनों का आरोप है कि ब्लॉक कर्मचारियों के इस कृत्य से उनके मान सम्मान को भारी ठेस पहुंची है।
दूल्हा इंद्रेश के पिता रामवृक्ष निवासी करमहवा नौतनवा ने बताया कि वे यहां बारात लेकर आए थे। तमाम रिश्तेदार भी आए हुए है। शादी कार्यक्रम न होने से सभी बेहद दुखी हैं।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: लक्ष्मीपुर ब्लॉक में प्रधान संघ अध्यक्ष चुनने को लेकर खड़ा हुआ हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस
मामले को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो सकेगा।