महराजगंज: प्रशासन ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सरकारी नाले से हटवाया कब्जा

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र में सरकारी नाले पर किये गये अवैध कब्जे को प्रशासन ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में ढ़हा दिया है। इस सरकारी जमीन पर पिलर्स से बाउंड्री भी बनाई गयी थी। पूरी खबर..

सरकारी नाले का कब्जा हटाया गया
सरकारी नाले का कब्जा हटाया गया


पनियरा (महराजगंज): पनियरा थानाक्षेत्र के ग्राम सभा मुजुरी कस्बे में प्रशासन ने अवैध नाले पर किये गये कब्जे को हटा दिया है। कब्जा हटाने के दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही। इस सरकारी नाले पर ग्राम प्रधान लीलावली (मुजुरी) व उनके पति उदयराज और रामआशीष द्वारा जमीन की घेराबन्दी कर और मिट्टी डालकर कब्जा किया जा रहा था। ग्राम सभा मुजुरी में आराजी नम्बर 0991(ख) रकबा 1.230 हेक्टेयर जमीन पर यह कब्जा किया गया, जो सरकारी अभिलेख में एक रास्ता है।

 

 

इस जमीन के मामले में राजस्व की टीम के साथ कानूनगो के आदेश पर पैमाइस किया गया। पैमाइस के बाद में कानूनगो ने बताया कि यह जमीन सरकारी नाले के रूप में है, इस पर कोई भी अवैध कार्य या निर्माण नहीं किया जा सकता। साथ ही इस पर कब्जा करना भी गैरकानूनी है। इस पैमाइस के दौरान पनियरा थानाध्यक्ष मय फोर्स उपस्थित रहे। उपरोक्त मामले में कनूनगो  के आदेश के बाद नाले की जमीन पर लगाये गये पिलर्स निकलवाये गये। 

 

वही ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि व रामआशिष का कहना है कि बिना आदेश इस जमीन की पैमाइस की गई है। उसका कहना है कि इस बात की शिकायत वह जिले केअधिकारियों से फोन पर करता रहा, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि अब वह इस मामले की लिखित शिकायत जिलाधिकारी से करेंगे।










संबंधित समाचार