महराजगंज: अपना दल ने खोले पत्ते, भाजपा के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान

डीएन ब्यूरो

आगामी लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है वैसे ही राजनितक पार्टियां भी सक्रिय होने लगी है। इसी क्रम में अपना दल (एस) ने भी चुनावी मंथन शुरु कर दिया है। पूरी खबर..

बैठक करते अपना दल के नेता
बैठक करते अपना दल के नेता


महराजगंज: आगामी 2019 के लोक सभा चुनाव को लेकर शनिवार को अपना दल (एस) की बैठक नगर के एक धर्मशाला में हुई। यह बैठक जिला अध्यक्ष रामकोमल पटेल और प्रदेश सचिव कौशल सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में लोकसभा चुनाव पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया और भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया। 

अपना दल (एस) के प्रतिनिधियों ने कहा कि वह लोकसभा का चुनाव भाजपा के साथ लड़ेंगे। पिछली बार लोकसभा में पार्टी को 2 सीटें मिली थी जो कि मिर्जापुर और प्रतापगढ़ हैं। इस बार पार्टी को 5 सीटों पर जीत की अपेक्षा है। 

अपना दल (एस) के प्रतिनिधियों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिए सर्वे अभी भी जारी है। जिले के तीन विधानसभा में संगठन गठित है, जबकि नौतनवा और फरेंदा में संगठन संगठित नहीं हो पाया है। पार्टी का कहना है कि हमें दलितों, पिछड़ों और मजदूरों के लिए काम करना हैं। गांव-गांव चौपाल लगाकर कार्य किया जा रहा है। हर पदाधिकारी 10 चौपाल प्रतिमाह लगा रहा है।

इस बैठक में जितई, अवधराज पटेल, बैजनाथ, अरविन्द, समेत पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार