महराजगंज: कांग्रेस ने नीरव मोदी के घोटाले को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना

डीएन ब्यूरो

पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की ईमानदारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि नीरव मोदी की करतूत से लोगों को प्रधानमंत्री की ईमानदारी पर भी शक होने लगा है।

भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करते कांग्रेसी
भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करते कांग्रेसी


महराजगंज: पंजाब नेशनल बैंक में नीरव मोदी द्वारा किये गये 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर यहां कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और इसके लिये सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया। इस मौके पर कांग्रेसियें ने भाजपा के खिलाफ रैली निकाली और प्रदर्शन किया।

पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन करते कांग्रेसी नेता

महराजगंज जिले में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष आलोक प्रसाद के नेतृत्व ने बैंक से घोटाला करके भागने वाले नीरव मोदी के बहाने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें | चोरी के बाद सीनाजोरी पर उतरा नीरव मोदी, कहा- बैंक अब पैसे नहीं कर सकेगा वसूल

कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष आलोक प्रसाद ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि,”मोदी बोलते है कि वो देश के चौकीदार है, लेकिन अब उनकी ईमानदारी पर भी सवाल उठने लगे है। देश के दूसरे मोदी देश को लूट कर विदेश भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की ईमानदारी पर भी लोगों को अब शक होने लगा है और उनकी 'चौकीदारी' में देश को लूटा जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें | पीएनबी घोटाला: आईसीसीआई बैंक की प्रमुख चंदा कोचर को जारी किया समन

 










संबंधित समाचार