Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ में आज से इन वाहनों की एंट्री बंद, जाने से पहले जान लें अपना रूट

डीएन ब्यूरो

प्रयागराज में आज से बाहरी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। महाकुंभ की भीड़ को लेकर एडवाइजरी जारी किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रयागराज में आज से बाहरी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक
प्रयागराज में आज से बाहरी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक


प्रयागराज : महाकुंभ मेले के दौरान रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का अवागमन लगा हुआ हैं। जिस कारण आएदिन वाहन चालकों को जाम से जूझना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए यातायात पुलिस एक बार फिर शहर और शहर के बाहर बने पार्किंग एरिया में ही वाहनों को पार्क करने का आदेश दिया है। इसे आज यानी शुक्रवार से लागू किया जा रहा है। यातायात प्रभारी अमित कुमार के अनुसार शनिवार और 26 जनवरी छुट्टी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

यहां होगी बाहर से आने वाली गाड़ियों की पार्किंग
 
जौनपुर से प्रयागराज आने वाले वाहन सहसों से गारापुर होते हुए चीनी मिल पार्किंग झूंसी और पूरेसूरदास पार्किंग गारा रोड पर पहुंचेंगे, जहां वाहनों को पार्क कराया जाएगा।Parking Road

वाराणसी से प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को कनिहार रेलवे अंडरब्रिज से शिवपुर उस्तापुर पार्किंग, पटेल बाग, कान्हा मोटर्स पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Maha Kumbh 2025: तस्वीरों में देखिए, संगम पर Akhilesh Yadav ने लगाई डुबकी

मीरजापुर से प्रयागराज आने वाले वाहनों को देवरख उपरहार और सरस्वती हाईटेक सिटी पार्किंग तक आने की अनुमति होगी। वहीं, रीवा मार्ग से आने वाले वाहन नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट और नव प्रयागम् पार्किंग एरिया में खड़े कराए जाएंगे।

कानपुर से प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नवाबगंज, मलाक हरहर, सिक्सलेन होते हुए बेली कछार और बेला कछार एक या दो में पार्क कराए जाएंगे।

प्रतापगढ़ और लखनऊ से प्रयागराज की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को बेली कछार व बेला कछार दो में खड़ा कराया जाएगा। यहां से श्रद्धालु ई-रिक्शा समेत अन्य वाहनों से आगे जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें | Haridwar Mahakumbh 2021: व्यवस्थाओं से नाराज साधुओं ने मेला अधिकारी पर किया हमला, कई जगहों पर लगी चोट

कौशांबी से प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को नेहरू पार्क व एयरफोर्स मैदान पार्किंग तक ही आ सकेंगे।

शहर के बाहर बने पार्किंग एरिया में ही वाहनों को पार्क करने का आदेश इसल‍िए है क्योंकि महाकुंभ में लगातार भीड़ बढ़ रही है। वाहनों के दबाव के कारण यातायात बाधित न हो, इसके लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।










संबंधित समाचार