महराजगंज: SP के तेवरों से पुलिस महकमे में खलबली.. क्राइम ब्रांच भंग, 12 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
जिले में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त बनाने में जुटे पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने मंगलवार देर रात सख्त तेवर दिखाते हुए क्राइम ब्रांच को भंग कर दिया है और 12 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। पूरी खबर..
महराजगंज: जिले की कानून व्यवस्था को सुधारने में लगे पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने सख्त तेवर दिखाते हुए क्राइम ब्रांच, सर्विलांस सेल, स्वाट टीम, सीआईयू और साइबर सेल को भंग कर दिया है। इन पांचों ब्रांच में तैनात 12 पुलिस कर्मियों को एक साथ लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसपी के इस निर्णय से पूरे पुलिस महकमें में खलबली मची हुई है और तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में एसपी ने किये कई पुलिसवालों के तबादले
एसपी द्वारा अचानक क्राइम ब्रांच को भंग करना पुलिस कर्मियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। यही नहीं, एसपी ने चौक के थानेदार को हटा कर वहां अवधेश नारायण त्रिपाठी को नया थानेदार नियुक्त किया है और यहां के थानेदार रहे अनिल कुमार को एसपी कार्यालय में पेशकार नियुक्त किया गया है। अनिल कुमार जिले के सबसे दागी और सेटिंगबाज दरोगाओं में शुमार हैं। कुछ दिनो पहले ही इन्हें बरगदवा से हटाया था। तब इन पर कई गंभीर आरोप लगे थे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: क्राइम मीटिंग में एसपी ने दिखाये कड़े तेवर, अपराध व सड़क हादसों के बढ़ने पर थानेदारों को फटकार
एसपी द्वारा क्राइम ब्रांच सहित पांच विभिन्न सेलों को भंग करने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।