मध्य प्रदेश: बुजुर्ग महिला का सामान जबरन हटाने के मामले में डिस्कॉम के दो कर्मचारी निलंबित

डीएन ब्यूरो

जिले में एक बुजुर्ग महिला का सामान जबरन हटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद एक बिजली वितरण कंपनी (डिस्कॉम) के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी।

बुजुर्ग महिला का सामान जबरन हटाने के मामले में डिस्कॉम के दो कर्मचारी निलंबित(फाइल)
बुजुर्ग महिला का सामान जबरन हटाने के मामले में डिस्कॉम के दो कर्मचारी निलंबित(फाइल)


सागर: जिले में एक बुजुर्ग महिला का सामान जबरन हटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद एक बिजली वितरण कंपनी (डिस्कॉम) के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, सागर के जिलाधिकारी दीपक आर्य ने मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, सागर संभाग, रहली के अधीनस्थ वितरण केन्द्र देवरी के ग्रामीण/शहरी में पदस्थ दो लाइन अटेंडेंट (श्रेणी-2) द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के साथ गलत व्यवहार करने एवं कर्त्तव्य पालन में उदासीनता व लापरवाही करने के लिए सख्त कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों कर्मियों ने नियम पुस्तिका का पालन नहीं किया।

विज्ञप्ति के अनुसार, इनके अलावा, इस मामले में डिस्कॉम के दो अन्य आउटसोर्स अनुबंधित कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। इनमें से एक के खिलाफ थाना देवरी में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है और उसे पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।

मालूम हो कि सागर जिले के थाना देवरी अंतर्गत कौशल किशोर वार्ड देवरी में शनिवार को बिजली उपभोक्ताओं के घर राजस्व की वसूली करने पहुंचे इन विद्युत कर्मियों द्वारा मौके पर मौजूद बुजुर्ग महिला से आपत्तिजनक एवं गलत व्यवहार का मामला सामने आया था।










संबंधित समाचार