Employment in UP: यूपी के युवाओं को रोजगार देने के लिये राज्य में शुरू हुआ यह बड़ा सरकारी अभियान

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार देने के लिये राज्य में आज से सरकारी के रोजगार मिशन की शुरूआत होने जा रही है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की यह पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में युवाओं को विभिन्न माध्यमों के जरिये रोजगार उपलब्ध कराने के लिये राज्य सरकार द्वारा आज से 'मिशन रोजगार' की शुरूआत होने जा रही है। इस मिशन के जरिये इस वित्त के अंत तक 50 लाख युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार के योग्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिये अलग-अलग कार्यालयों में बकायदा रोजगार डेस्क भी सरकार द्वारा बनाये गये हैं। 

हेल्प डेस्क पर उस विभाग में संबंधित रोजगार, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण व अप्रेंटिस से जुड़े कार्यक्रमों की पूरी जानकारी रहेगी। यहां रोजगार व प्रशिक्षण के लिये इच्छुक युवा अपना पंजीकरण करा सकेंगे। हेल्प डेस्क पर एक रजिस्टर भी रहेगा, जिसमें रोजगार व स्वरोजगार की जानकारियां हासिल करने वालों का ब्योरा दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सरकारी स्कूल के बाउंड्रीवाल को तोड़कर जमीन पर कब्जा करे रहे दबंग, शिकायत के बाद भी नहीं लिया जा रहा एक्शन

यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सरकार के इस रोजगार मिशन को सफल बनाने के लिए राजस्व परिषद, कृषि उत्पादन आयुक्त, अवस्थापना और औद्योगिक विकास आयुक्त, सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, समस्त विभागाध्यक्ष, मण्डलायुक्त और जिलाधिकारियों (को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

मुख्य सचिव के मुताबिक मिशन रोजगार के अंतर्गत प्रदेश सरकार के अलग अलग विभागों, संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, निगमों, परिषदों, वार्डों और स्थानीय निकायों, विकास प्राधिकरण) और औद्योगिक विकास प्राधिकरणों को शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | VIDEO: कूड़े के ढेर में दब रहा है बच्चों का बचपन, कलम की जगह हाथ में पकड़ाया जा रहा है कचरा

इसके अलावा प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार, स्वरोजगार के सृजन के साथ ही कौशल प्रशिक्षण और अप्रेन्टिसशिप, भूमि आवंटन, विभिन्न प्रकार के लाइसेंस और अनुमतियों के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार, स्वरोजगार के अवसरों का सृजन किए जाने का अभियान चलाया जाएगा।










संबंधित समाचार