Uttar Pradesh: यूपी में योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की तैयारियां, सरकार में शामिल हो सकते हैं आधा दर्जन मंत्री

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा जोरों पर हैं। कैबनेट विस्तार के बाद लगभग आधा दर्जन मंत्रियों के सरकार में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चाएं जोरों पर हैं। माना जा रहा है कि जल्द या आज देर शाम तक होने वाले योगी के कैबिनेट विस्तार को लेकर सरका ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं, जिसके बाद कम से कम आधा दर्जन नये मंत्री योगी सरकार का हिस्सा बन सकते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के  उत्तर प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ आज शाम बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में सीएम योगी, सरकार के खास मंत्रियों के अलावा पार्टी के संगठन मंत्री सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे। यह बैठक सीएम योगी के 5-कालीदास मार्ग पर स्थित सरकारी आवास में होगी।

जानकारी के मुताबिक सीएम योगी के सरकारी आवास पर होने वाली इस बैठक में योगी कैबिनेट के विस्तार को अंतिम रूप देकर इसकी घोषणा की जा सकती है। बताया जाता है कि कैबिनेट विस्तार के लिये 6 नए मंत्रियों का नाम भी तय हो चुका है। शपथ लेकर ये नये मंत्री योगी सरकार का हिस्सा बन जाएंगे हैं। योगी सरकार बैठक के बाद कैबिनेट विस्तार की भी औपचारिक घोषणा करेगी।

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान तथा कमला रानी वरुण के निधन के कारण दो मंत्री पद खाली हो गये हैं। इन खाली पदों के अलावा योगी अपने मंत्रिमंडल में अन्य नये चेहरों को भी मौका देना चाहती है।  

इस बैठक में कैबिनेट विस्तार के अलावा विधान परिषद चुनाव (एमएलसी) परिणाम और आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा होगी।










संबंधित समाचार