अखिलेश यादव का हमला- बेरोजगारी रिकॉर्ड तोड़ रही, महंगाई कमर तोड़ रही, बंदरबांट में उलझी भाजपा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज फिर एक बार सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश ने बेरोजगारी और महंगाई को लेकर भाजपा को घेरा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा में मची हलचल को लेकर एक बार फिर विपक्षी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। अखिलेश ने इस बार बेरोजगारी, महंगाई, इंवेस्टमेंट मीट, कारोबार को लेकर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया है। साथ ही अखिलेश ने भाजपा पर बंदरबाँट में उलझ हे का भी आरोप लगाया है।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सुबह ट्विट करके भाजपा पर आक्रमण बोला। अखिलेश ने लिखा “इधर बेकारी-बेरोज़गारी रिकार्ड तोड़ रही है, उधर महंगाई कमर तोड़ रही है। न मनरेगा में काम है, न स्किल मैपिंग का कहीं अता-पता है और न ही इंवेस्टमेंट मीट के निवेश का। व्यापार, कारोबार, दुकानदारी, कारीगरी सब ठप्प है”।
यह भी पढ़ें |
Akhilesh Yadav ने ट्वीट कर बोला.. देखिये यूपी में कैसे पुलिस वाले हो रहे हैं मनबढ़ों के शिकार, कभी रश्मि यादव तो कभी कोई और
इधर बेकारी-बेरोज़गारी रिकार्ड तोड़ रही है, उधर महंगाई कमर तोड़ रही है। न मनरेगा में काम है, न स्किल मैपिंग का कहीं अता-पता है और न ही इंवेस्टमेंट मीट के निवेश का। व्यापार, कारोबार, दुकानदारी, कारीगरी सब ठप्प है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 11, 2021
बंदरबाँट में उलझी भाजपा सरकार से जनता को कोई उम्मीद भी नहीं है.
अखिलेश यादव ने ट्विट में आगे भाजपा पर बंदरबांट का आरोप लगाते हुए लिखा कि ‘बंदरबाँट में उलझी भाजपा सरकार से जनता को कोई उम्मीद भी नहीं है’।
यह भी पढ़ें |
चुनावी तैयारियों में जुटे अखिलेश यादव 5 अगस्त को लखनऊ में चलाएंगे साइकिल, सरकार पर बोलेंगे हमला