UP Panchayat Election: यूपी में पंचायत चुनावों की तैयारी शुरू, अप्रैल-मई में हो सकती है वोटिंग

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव कराये जाने के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। यूपी निर्वाचन आयोग, पंचायती राज विभाग इसके लिये अपनी तैयारी कर रहे हैं। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: राज्य में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर शासन द्वारा जोरशोर से तैयारी की जा रही है। यूपी में शासन की ओर से सभी जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर बीएलओ के इस्तेमाल के लिये स्टेशनरी का सामान खरीदने के लिये कहा गया है। इसके लिए 30 सितम्बर तक का समय दिया गया है। मार्च-अप्रैल तक चुनाव कराये जाने से पहले वोटर पुनरीक्षण का काम बीएलओ के माध्यम से कराया जाना है। जिसमें कम से कम 3-4 महीने का समय लग सकता है।

पिछले पंचायत चुनाव  2015 मे 11 करोङ 80 लाख वोटर थे। इस बार 2021 में होने वाले पंचायत चुनाव मे वोटरों की संख्या में 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।जिससे 13 करोङ वोटर हो जायेंगे।

इसके साथ ही शहरी क्षेत्र मे शामिल पंचायतों को हटाते हुए नया परिसीमन, आरक्षण निर्धारण आदि का भी काम इसमे होना है। वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अक्टूबर मे शुरू होने के बाद मार्च-अप्रैल मे चुनाव होने की संभावना है।










संबंधित समाचार