यूपी के मंत्री पर बड़ा आरोप- बुलडोजर से तुड़वाये गरीबों के घर, न्याय के लिये भटक रहे पीड़ित

डीएन ब्यूरो

यूपी सरकार के एक मंत्री पर ललितपुर जिले में गरीबों के आशियानों पर बुलडोजर चलाने का गंभीर आरोप बेघर हुए पीड़ित परिवारों ने लगाया है। पढ़ें, पूरी खबर..



लखनऊ: यूपी सरकार के राज्यमंत्री मन्नू कोरी पर ललितपुर जिले में गरीबों के आशियानों पर बुलडोजर चलाने के गंभीर आरोप लगाये गये है। राज्यमंत्री की इस करतूत के बाद बेघर हुए पीड़ित लोग इंसाफ पाने की चाहत में राजधानी लखनऊ पहुंचे,जहां उन्होंने पूरी दास्तां कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर नेताओं को सुनाई। पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार भी लगाई है। 

बेघर हुए पीड़ितों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 20 जनवरी को यूपी सरकार के राज्यमंत्री मन्नू कोरी के बेटे चंदू कोरी ललितपुर के बालाबेहट गांव पहुंचे। जहां उन्होंने एक-एक करके गरीबों के 5 मकान बुलडोजर से ढहवा दिए। वहीं पीड़ितों ने यह भी आरोप लगाया कि मकान को ढहाते समय घर में मौजूद महिलाओं से बदसलूकी भी की गई और मामले की शिकायत लेकर जब पीड़ित परिवार जिला प्रशासन के पास पहुंचे तो उन्हें वहां से भी इंसाफ नहीं मिल पाया।

यह भी पढ़ें | प्रदूषण नियंत्रण के लिये मोटर-वाहनों का इस्तेमाल कम करे जनता: उपेंद्र तिवारी

 

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि बेघर हुए परिवारों की समस्या को सदन में उठाया जायेगा और कोशिश की जायेगी कि पीड़ितों को इंसाफ दिलाया जा सके। बेघर परिवार वालों ने यह भी आरोप लगाया है कि इंसाफ पाने के लिए पीड़ित परिवार 22 जनवरी को ललितपुर के घंटाघर पर आमरण अनशन पर बैठे थे, वहां बैठे लोगों को वहां से भागने की चेतावनी भी दी गई। 

यह भी पढ़ें | इन्वेस्टर्स समिट से यूपी को मिली निवेश और रोजगार की कई नई सौगातें

पीड़ितों का कहना है कि घर में गृहस्थी के सारे साजो सामान रखे हुए थे, वह भी मलबे में समाप्त हो गया है। ऐसे में आगे जीवन यापन कैसे होगा इसका कुछ पता नहीं है। भाजपा प्रवक्ता चंद्रमोहन ने बताया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। 










संबंधित समाचार