लखनऊ: कबाड़ मंडी में लगी भीषण आग, 30 दुकानें जलकर खाक, चारों तरफ अफरा-तफरी

डीएन ब्यूरो

यूपी की राजधानी लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित कबाड़ मंडी में भीषण आग लगने से पूरे क्षेत्र में हाहाकार मच गया। आग की लपटों में जलकर 30 दुकानें खाक हो गयी। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित कबाड़ मंडी में गुरुवार रात भीषण आग लगने से पूरे क्षेत्र में हाहाकार मचा रहा। मड़ियांव क्षेत्र में स्थित कबाड़ मार्केट में लगी विकराल आग की चपेट में आकर कुछ ही घंटों में मंडी की लगभग 30 दुकानें जलकर राख हो गईं। इससे लाखों रूपये का नुकसान होने का अनुमान है। फायर ब्रिगेड टीम ने दो दर्जन से अधिक गाड़ियों की मदद से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक मड़ियांव क्षेत्र में केशवनगर स्थित कबाड़ मंडी में बीती गुरुवार की रात अचानक आग लग गई। आग लगने का स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं चल सका है लेकिन बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। आग लगते ही पूरे क्षेत्र अफरा-तफरी मच गयी औग देखते ही देखते आग ने विकारल रूप धारण कर लिया। 

मंडी में बेकाबू होती आग को देखकर स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर कई फायर स्टेशनों से करीब दो दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान मंडी में चीख-पुकार मची रही है और विकराल आग की चपेट में आकर मंडी की लगभग 30 दुकानें जलकर राख हो गयी।

दमकल विभाग का कहना है कि मंडी में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आग की चपेट में आकर 25-30 दुकानें जलने की संभावना है। माना जा रहा है बिजली में शार्ट सर्किट के कारण यह आग लगी। 
 










संबंधित समाचार