UP Politics: अखिलेश यादव की मौजूदगी में बसपा के वरिष्ठ नेता डा. धर्मपाल सिंह समेत कई नेता सपा में शामिल
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले यूपी में राजनीतिक उथल-पुथल होने लगी है। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की मौजूदगी में बसपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक डा धर्मपाल सिंह समेत कई नेता आज सपा में शामिल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले यूपी में राजनीतिक सरगर्मियां दिनों-दिन बढती जा रही है। राज्य के कई दिग्गज नेता विभिन्न सियासी कार्णों के चलते सुरक्षित ठिकाने की तलाश करते हुए अपना पाला बदलने लगे हैं। मायावती की अगुवाई में बहुजन समाजवादी पार्टी की जमीन सबसे ज्यादा कमजोर होती दिख रही है। समाजवादी पार्टी बसपा समेत तमाम पार्टियों के कई दिग्गज नेताओं का सबसे पंसदीदा और सुरक्षित ठिकाना साबित होती दिख रही है। अब तक कई दलों के नेता सपा का दामन थाम चुके हैं और यह सिलसिला जारी है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में आज बसपा के वरिष्ठ नेता और आगरा के एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक डा धर्मपाल सिंह ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। डा धर्मपाल सिंह के अलावा पूर्व लोक सभा प्रत्याशी कुंवर चन्द समेत कई नेता आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये।
यह भी पढ़ें |
Akhilesh Yadav: यूपी में दलित वोट बैंक पर अखिलेश यादव की बड़ी सेंधमारी की कोशिश, लिये ये बड़े फैसले
एक भव्य कार्यक्रम में पार्टी की ओर से खुद अखिलेश यादव ने आज कई दिग्गज नेताओं और दर्जनों कार्यकर्ताओं का समाजवादी पार्टी में स्वागत एवं अभिनंदन किया।
यह भी पढ़ें |
विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में राजनीतिक भगदड़, कल बसपा के पूर्व मंत्री तो आज पूर्व आईपीएस हुए सपा में शामिल
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर 2022 में यूपी की सत्ता में सपा की वापसी का संकल्प दोहराया।