Agnipath Scheme: अखिलेश यादव ने अग्निपथ योजना को लेकर भाजपा पर कसा बड़ा तंज, कही ये बातें

डीएन ब्यूरो

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सेना का नाम लिये बगैर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसते हुये कहा कि अग्निपथ की नीति सरकार ने बनायी है,इसलिये सरकार और भाजपा के प्रवक्ता किसी और को आगे न करें। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव  (फाइल फोटो)
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)


लखनऊ: सैन्य भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ को लेकर उत्तर प्रदेश समेत देश के कुछ हिस्सों में व्याप्त असंतोष के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सेना का नाम लिये बगैर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसते हुये कहा कि ‘अग्निपथ’ की नीति सरकार ने बनायी है, इसलिये सरकार और भाजपा के प्रवक्ता किसी और को आगे न करें। 

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को ट्वीट किया “‘अग्निपथ’ की नीति सरकार ने बनायी है, अतः सरकार व सत्ताधारी दल के प्रवक्ता किसी और को आगे न करें।” उन्होने कहा “ अमीर उद्योपतियों की आय की सुरक्षा से अधिक ज़रूरी है, देश की सुरक्षा इसीलिए जो भी बजट कम पड़ रहा है

उसके लिए सरकार कॉरपोरेट पर अतिरिक्त कर लगाए परंतु देश की सुरक्षा के साथ समझौता न करे।”इससे पहले सपा अध्यक्ष ने युवाओं के भविष्य के प्रति चिंता जताते हुये ट्वीट किया “ देश के युवाओं में वर्तमान के प्रति निराशा-हताशा और भविष्य के प्रति आशंका-असुरक्षा का भाव, देश के विकास के लिए घातक साबित होता है।

उन्होंने कहा कि सरकारों का दायित्व देश के वर्तमान को सुधारना व भविष्य को सँवारना होता है। भाजपा सरकार का चतुर्दिक विरोध दर्शा रहा है कि भाजपा ने जनाधार खो दिया है।

गौरतलब है कि अग्निपथ योजना को लेकर रविवार को तीनो सेनाओं के प्रमुखों ने दिल्ली में एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि अग्निपथ योजना का उद्देश्य सेनाओं को युवा एवं अधिक ताकतवर बनाना है और इस योजना को वापस नहीं लिया जाएगा  तथा इसके विरोध में हिंसक प्रदर्शन करने वाले युवाओं को सेनाओं में भर्ती नहीं किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में योजना के विरोध में प्रदर्शन की छिटपुट घटनायें हुयी है मगर सुरक्षा बलों ने स्थिति को नियंत्रण में जल्द ही कर लिया था।

सपा,बसपा,कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) इस मुद्दे पर सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं। इस बीच अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का यूपी में कोई असर नहीं दिखा है। (वार्ता)










संबंधित समाचार