Covid-19 in UP: कोरोना संक्रमण से यूपी के एक और पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर अब तक आम लोगों के अलावा कई नेता, अधिकारियों और पूर्व मंत्रियों की अकाल मौत हो चुकी है। अब एक और भाजपा विधायक की कोरोना से मौत हो गई है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

इलाज के दौरान दल बहादुर कोरी का निधन (फाइल फोटो)
इलाज के दौरान दल बहादुर कोरी का निधन (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों का ग्राफ भी बढ़ रहा है। राज्य में अब तक बड़ी संख्या में आम लोगों के अलावा कई नेता, अधिकारियों और पूर्व मंत्रियों की भी कोरोना से अकाल मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के कारण ही अब यूपी के एक और पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक की मौत हो गई है।

रायबरेली की सलोन विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी का आज कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। कोरोना संक्रमित पाये जाने पर एक सप्ताह पहले उन्हें लखनऊ के अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

दल बहादुर कोरी ने आज (7 मई) सुबह ही लखनऊ के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनकी मौत से पार्टी समेत उनके विधान सभा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

दल बहादुर 2004  में कांग्रेस में शामिल हुए लेकिन 2014 में उनका फिर कांग्रेस से मोहभंग हुआ और उन्होंने बीजेपी में वापसी की। इसके बाद 2017 में बीजेपी के टिकट से फिर विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की।  










संबंधित समाचार