POK पर विवादित बयान: लखनऊ के वकीलों ने फूंका फारूक अब्दुल्ला का पुतला

डीएन संवाददाता

पीओके को लेकर दिये गये विवादित बयान के विरोध में लखनऊ के वकीलों ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।



लखनऊ: पीओके पर लेकर दिये गये विवादित बयान के विरोध में राजधानी के वकीलों ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का पुतला फूंक कर अपना जोरदार विरोध जताया। यहां के अधिवक्ताओं ने फारूक अब्दुल्ला को देशद्रोही बताते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग भी सरकार से की।

कुछ समय पहले जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर और पीओके को लेकर एक विवादित बयान दिया था। जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को परमाणु शक्ति संपन्न देश बताते हुए भारत को उससे न उलझने की नसीहत दे डाली थी। उसी बयान के विरोध में राजधानी लखनऊ के अधिवक्ताओं में काफी रोष है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए लखनऊ बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने केंद्र सरकार से फारूक अब्दुल्ला की सरकारी सुरक्षा हटाने और सांसद पद से बर्खास्त करने की मांग की। 

राजधानी के वकीलों ने कहा कि आगामी 19 दिसंबर को हम दिल्ली में जाकर उन का पुतला फूकेंगे और अपना विरोध जताएंगे। अधिवक्ताओं के राज भवन के पास पुतला फूंकने को लेकर उनकी पुलिस से काफी झड़प भी हुई। हालांकि बाद में अधिवक्ताओं ने हजरतगंज चौराहे पर फारूक अब्दुल्ला का पुतला फूंक अपना विरोध जताया। अतुल सिंह ने बताया कि उन का एक प्रतिनिधिमंडल जल्दी सीएम योगी से मिलकर फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग भी करेगा। 
 










संबंधित समाचार