Uttar Pradesh: रूस जाने से पहले सीएम ने 8 IAS, 10 PCS अफसरों की तैनाती में किए फेरबदल

डीएन ब्यूरो

यूपी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रूस की यात्रा पर जाने से पहले आठ आईएएस और 10 पीसीएस अफसरों समेत 18 लोगों के तबादले को मंजूरी दे दी है। सोनभद्र में 10 लोगों की हत्‍या के बाद हटाए गए तत्‍कालीन DM को नई तैनाती दे दी गई है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर देखें किसे कहां दी गई तैनाती..

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर


लखनऊ: रूस की यात्रा पर निकलने से पहले CM Yogi Adityanath ने आठ IAS और 10 PCS अफसरों के तबादलों को हरी झंडी दे दी। शनिवार देर शाम को ही इनकी तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए थे।

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

इस फेरबदल में सोनभद्र से हटाए गए तत्कालीन DM अंकित कुमार अग्रवाल को विशेष सचिव (नियोजन) बनाया गया है। वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Election Officer) से पद मुक्त होकर Posting की प्रतीक्षा कर रहे एल. वेंकटेश्वर लू को यूपी प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी और दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान का महानिदेशक (Director General) बनाया गया है।

देखें किसे कहां मिली तैनाती:

  • शाहिद मंजर अब्बास - विशेष सचिव एपीसी
  • वेंकटेश्वर लू - डीजी प्रशासन , प्रबंधन अकादमी
  • रविंद्र नायक - डीजी ग्राम्य विकास संस्थान
  • राजेंद्र सिंह सेकेंड - विशेष सचिव कृषि उत्पाद
  • अरविंद कुमार सिंह - निदेशक कृषि विपणन
  • नरेंद्र प्रसाद पाण्डेय - विशेष सचिव कृषि उत्पाद
  • अजय यादव - निदेशक राज्य पोषण मिशन
  • प्रबंधन निदेशक भूमि सुधार निगम बने रहेंगे
  • अंकित अग्रवाल - विशेष सचिव नियोजन विभाग
  • एमपी सिंह - एडीएम औरैया बने
  • देंवेद्र प्रताप सिंह - अपर आयुक्त सहारनपुर
  • अनिल कुमार सिंह - संयुक्त आवास आयुक्त
  • गरिमा यादव - सदस्य सचिव राज्य महिला आयोग
  • अर्चना गहरवार - सदस्य सचिव राज्य महिला आयोग
  • रेखा . एस चौहान - एडीएम औरैया
  • हरीश चंद्र - स्थानिक प्रतिनिधि कोलकाता खाद्य रसद
  • अल्का वर्मा - संयुक्त सचिव नगर विकास
  • रवींद्र पाल सिंह - विशेष सचिव नगर विकास
  • राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी - सचिव विकास प्राधिकरण आगरा
यूपी सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश

 










संबंधित समाचार