Transfer: आईएएस राजेन्द्र तिवारी बने यूपी के नये कृषि उत्पादन आयुक्त, दीपक कुमार को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य का जिम्मा
उत्तर प्रदेश की शीर्ष नौकरशाही में जबरदस्त उलटफेर हुआ है। दो दर्जन से अधिक आईएएस अफसरों, एक पीसीएस और दो आईपीएस के तबादले किये गये हैं। पूरी सूची..
लखनऊ: डाइनामाइट न्यूज़ पर आधी रात को सबसे बड़ी खबर आ रही है। उत्तर प्रदेश की शीर्ष नौकरशाही में जबरदस्त उलटफेर हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: रूस जाने से पहले सीएम ने 8 IAS, 10 PCS अफसरों की तैनाती में किए फेरबदल
पूरी सूची-
यह भी पढ़ें |
Bureaucracy: यूपी में वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के तबादले, वाराणसी को मिला नया पुलिस आयुक्त
- अरविंद कुमार- प्रमुख सचिव, परिवहन
- दीपक त्रिवेदी- अध्यक्ष राजस्व परिषद
- राजेन्द्र तिवारी- अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा से हटाते हुए कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा का प्रभार
- बाबूलाल मीणा- प्रमुख सचिव, दुग्ध विकास, मत्स्य, पशुधन
- एसएम बोबड़े- श्रम आयुक्त, कानपुर
- अनिल कुमार- प्रमुख सचिव, होम गार्ड्स
- कुमार कमलेश- अपर मुख्य सचिव, होमगार्डस से हटाकर अब सिर्फ विज्ञान तथा प्रोद्योगिकी
- दीपक कुमार- प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
- प्रशांत त्रिवेदी- प्रमुख सचिव आयुष एवं विशेष कार्याधिकारी, नोएडा
- अवनीश अवस्थी- अपर मुख्य सचिव, गृह का नया कार्यभार, पहले से है सूचना, धर्मार्थ कार्य, यूपीडा, उपशा का कामकाज, पर्यटन हटा
- आराधना शुक्ला- प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा, विशेष कार्याधिकारी, नोएडा
- नवनीत सहगल- खादी-ग्रामोद्योग के अलावा अब प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम विभाग
- जितेन्द्र कुमार- प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन के अलावा अब पर्यटन विभाग का भी जिम्मा
- के रवीन्द्र नायक- प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास के अलावा अब महानिदेशक, दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान
- निधि गुप्ता वत्स- सीडीओ- हरदोई
- छोटेलाल पासी- विशेष सचिव, खाद्य एवं रसद
- बाल कृष्ण त्रिपाठी- निदेशक, समाज कल्याण
- प्रभांशु श्रीवास्तव- विशेष सचिव हथकरघा का अतिरिक्त प्रभार
- सूर्य मणि लालचंद- परियोजना प्रशासक, ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र प्राधिकारी
- विभा चहल- अपर स्थानिक आय़ुक्त, यूपी, नई दिल्ली
- ओम प्रकाश राय- परियोजना निदेशक, सामान्य प्रशासन एवं एचआरडी, राज्य आपदा प्रबंधन
- नीरज शुक्ला- अयोध्या नगर निगम आय़ुक्त के अलावा अय़ोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का चार्ज
- एसवीएस रंगाराव- निबधक, सहकारी समितियां
- एस राजलिंगम- विशेष सचिव, नगर विकास
- कामिनी रतन चौहान- सचिव, ग्राम्य विकास से हटाया गया, प्रमुख मुख्य स्टाफ आफिसर- मुख्य सचिव रहेंगी, पीडी- यूपी एड्य कंट्रोल सोसायटी व निदेशक- राजस्व विशिष्ट अभिसूचना निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार
- अभिषेक गोयल- ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, मथुरा
इसके अलावा एक पीसीएस का तबादला भी किया गया है। सीडीओ हरदोई आनंद कुमार को सीडीओ कुशीनगर के पद पर तैनात किया गया है।