Weather Alert: बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र, ओडिशा के 18 जिलों में येलो अलर्ट, जानिये पूरा अपडेट

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र निर्मित होने के कारण ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में भारी बारिश हुई। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:

Updated : 18 August 2023, 4:54 PM IST
google-preferred

भुवनेश्वर: बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र निर्मित होने के कारण ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में भारी बारिश हुई। एक अधिकारी ने शुक्रवार के यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भुवनेश्वर और कटक शहर सहित ओडिशा के 18 जिलों में हल्की से भारी बारिश होने और तेज हवाएं चलने,बिजली कड़कने को लेकर शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी किया है।

स्थानीय मौसम कार्यालय ने कहा कि कम से कम छह स्थानों में बेहद भारी बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे क्योंझर जिले के तेलकोई में 182.6 मिमी, कटक जिले के बांकी में 182 मिमी, पुरी जिले के पीपीली में 122 मिमी, क्योंझर जिले के चामपुआ में 120.6 और बोलांगीर जिले के देवगांव में 107 मिमी बारिश हुई।

इनके अलावा खुर्दा में 88 मिमी,हीराकुड में 87.8, नबरंगपुर में 81, क्योंझर में 70.6, पुरी में 69.6, भुवनेश्वर में 63.8 और टिटलागढ़ में 60.8 मिमी बारिश हुई। पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है कि मयूरभंज, भद्रक ,बालासोर, केन्द्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, नयागढ़,ढेंकनाल, अंगुल, जाजपुर, क्योंझर, खुर्दा, कटक, पुरी, गंजम, गजपति, कोरापुट,रायगढ़,कालाहांडी और कंधमाल जिले भारी बारिश से प्रभावित हो सकते हैं।

मौसम कार्यालय ने कहा कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल से लगती उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर दम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। इस तंत्र के अगले दो से तीन दिन में उत्तर ओडिशा-उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ने के आसार हैं। आईएमडी के अनुसार गजपति,गंजम,रायगढ़, खुर्दा,पुरी,नयागढ़,सोनेपुर,बारगढ़, संबलपुर, झारसुगुडा और सुंदरगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश (सात से 11 सेंटीमीटर) हो सकती है।

ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त ने सभी जिला प्रशासनों से सतर्क रहने को कहा है साथ ही निचले इलाकों में अस्थाई तौर पर जलभराव होने, दृश्यता कम होने और शहरी इलाकों में यातायात जाम लगने के प्रति आगाह किया है। कुछ पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की भी चेतावनी दी गई है।

Published : 
  • 18 August 2023, 4:54 PM IST

Advertisement
Advertisement