Weather Alert: दिल्ली में हल्की बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी, जानये मौसम का ताजा हाल
दिल्ली में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ जारी करते हुए बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ आने और प्रमुख सड़कों पर यातायात की आवाजाही बाधित होने की चेतावनी दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ जारी करते हुए बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ आने और प्रमुख सड़कों पर यातायात की आवाजाही बाधित होने की चेतावनी दी है।
दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है जो साल के इस वक्त के लिए सामान्य है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार को भी बारिश दर्ज की गयी और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि अगले छह से सात दिन बादल छाए रहने और कभी-कभार बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें |
Weather Alert: दिल्ली-NCR में जमकर बारिश, कई क्षेत्रों में जलभरा, तापमान गिरा, जानिये अपने शहर के मौसम का हाल
अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
दिल्ली में पिछले चार महीनों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गयी है। मार्च में 17.4 मिमी सामान्य बारिश की तुलना में 53.2 मिमी, अप्रैल में 16.3 मिमी की तुलना में 20.1 मिमी, मई में 30.7 मिमी की तुलना में 111 मिमी और जून में 74.1 मिमी की तुलना में 101.7 मिमी बारिश दर्ज की गयी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आईएमडी ने जुलाई में देश में सामान्य बारिश (94 से 106 प्रतिशत) का अनुमान जताया है। बहरहाल उसने उत्तरपश्चिमी, पूर्वोत्तर और दक्षिणपूर्वी भारत के कई हिस्सों में सामान्य से कम बारिश का अनुमान जताया है।
यह भी पढ़ें |
Weather Alert: दिल्ली में बादलों का डेरा और रुक-रुककर बारिश के आसार, जानिये अपने शहर के मौसम का हाल
आईएमडी मौसम की चेतावनी के लिए चार ‘रंगों के कोड’ का उपयोग करता है, जिसमें ‘हरा’ (कोई कार्रवाई आवश्यक नहीं), ‘पीला’ (नजर रखें और तत्पर रहें), ‘नारंगी’ (तैयार रहें) और ‘लाल’ (कार्रवाई करें) शामिल हैं। स्थिति के अनुसार, इन रंगों के अलर्ट जारी किए जाते हैं। ये अलर्ट ‘ग्रीन अलर्ट’, ‘येलो अलर्ट’, ‘ऑरेंज अलर्ट’ और ‘रेड अलर्ट’ होते हैं।