राजस्थान में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, अब तक 5 की मौत

डीएन ब्यूरो

जयपुर में पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। शुक्रवार से शनिवार सुबह तक 137 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जबकि अजमेर में इसी दौरान 104.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो


जयपुर: जयपुर में पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं बाढ़ प्रभावित कोटा व आसपास के इलाकों में हालात धीरे धीरे सामान्य हो रहे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के माउंट आबू में शुक्रवार से शनिवार सुबह तक 137 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जबकि अजमेर में इसी दौरान 104.5 मिलीमीटर बारिश हुई है।

इसी तरह जोधपुर, बीकानेर, वनस्थली, भीलवाड़ा व सीकर में इसी दौरान क्रमश: 88.2 मिमी, 79 मिमी, 42.1 मिमी,41 मिमी और 37.4 मिमी बारिश दर्ज की गयी है। 

अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ प्रभावित कोटा में हालात धीरे- धीरे सामान्य हो रहे हैं जहां सेना की मदद से बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। 

मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है।  (भाषा) 










संबंधित समाचार