Monsoon Session: राहुल गांधी के बुलावे पर ब्रेकफास्ट के लिये पहुंचे कई विपक्ष दलों के नेता, दिल्ली में सियासी चर्चा जोरों पर
मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के जारी हंगामे के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को सभी विपक्षी दलों के नेताओं को ब्रेकफास्ट के लिये आमंत्रित किया। दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब में इस दौरान सियासी चर्चाएं जारी है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र में पेगासस जासूसी मामले, कृषि कानूनों समेत तमाम मुद्दों को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच घमासान जारी है। संसद में जारी हंगामे के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्षी एकता को मज़बूती देने और सियासी रणनीति बनाने के लिये विपक्षी दलों के नेताओं को दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब में ब्रेकफास्ट पर बुलाया, जहां विपक्षी दलों द्वारा सियासी चर्चा जारी है।
यह भी पढ़ें |
Opposition Meeting: बेंगलुरु में अखिलेश यादव और राहुल गांधी के बीच दिखी शानदार केमिस्ट्री, जानिये बैठक की खास बातें
मानसून सत्र में कृषि काननों समेत पैगासस मामले को लेकर सरकार को घेरने के लिये राहुल गांधी के बुलावे पर विपक्षी नेताओं की बैठक कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में जारी है। इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना, समाजवादी पार्टी, आरजेडी, सीपीआईएम, सीपीआई, आरएसपी, जेएमएम, एनसी, एलजेडी समेत कई पार्टियों के नेता शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
Patna Opposition Meet: राहुल गांधी और खरगे पहुंचे पटना, जानिये विपक्षी दलों की अहम बैठक को लेकर ये बड़े अपडेट
जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी और मायावाती की बहुजन समाज पार्टी के नेता राहुल गांधी की इस बैठक में नहीं पहुंचे है।
कांग्रेस पार्टी की अगुवाई में विपक्षी दल इस बैठक में संसद के मॉनसून सत्र के बचे हुए समय में सरकार को जोरदार तरीके से घेरने की रणनीति बना रही है। सरकार पर और आक्रामक तरीके से किस तरह हमला किया जाए, उसको लेकर इस मीटिंग में मंथन हो रहा है।