Opposition Meeting: बेंगलुरु में अखिलेश यादव और राहुल गांधी के बीच दिखी शानदार केमिस्ट्री, जानिये बैठक की खास बातें

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी भाजपा को सत्ताहीन करने की रणनीति बनाने के लिये बेंगलुरु में देश के विपक्षी कई दलों के कई शीर्ष नेताओं ने दूसरे दिन भी मंत्रणा की। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये विपक्षी दलों की बैठक पर बड़े अपडेट

बेंगलुरु में अखिलेश यादव और राहुल गांधी
बेंगलुरु में अखिलेश यादव और राहुल गांधी


बेंगलुरु: अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की सियासी बिसात बिछाने का काम शुरु हो चुका है। केंद्र की सत्ताधारी भाजपा को सत्ताहीन करने की रणनीति बनाने और इसके लिये एक साझा कार्यक्रम तैयार करने के लिये बेंगलुरु में दूसरे दिन भी विपक्षी दलों के नेताओं का महाजुटान हुआ। इस बैठक में भले ही कई निर्णय लिये गये हों लेकिन अखिलेश यादव और राहुल गांधी के बीत की कमेस्ट्री भी बैठक का आकर्षण के केंद्र में रही।

विपक्षी दलों की बैठक के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कई मर्तबा मिले। दोनों नेताओं को हाथ मिलाते, एक-दूसरे के हाथ में हाथ डाले, हंसते-खिलखिलाते देखा गया। इन मुलाकातों की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें अखिलेश और राहुल को खास अंदाज में देखा जा रहा है।

हालांकि ऐसा नहीं है कि अखिलेश और राहुल के बीच की ऐसी शानदार केमिस्ट्री पहली बार देखने को मिली हो। इससे पहले उत्तर प्रदेश में 2017 में हुए विधान सभा चुनाव में दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन हुआ था और इस दौरान अखिलेश और राहुल ने कई जनसभाएं और यात्राएं साथ की थीं, तब युवा नेता होने के नाते इस जोड़ी की हर जगह चर्चाएं थी।

यह बात अलग है कि अखिलेश-राहुल की अगुवाई में 2017 में सपा-कांग्रेस के गठंबंधन को तब अपेक्षित जीत नहीं मिली सकी और दोनों पार्टियों की राहें जुदा हो गई लेकिन अखिलेश और राहुल का दोस्ताना संबंध उसके बाद भी जारी रहा। 

देश जब एक बार फिर से चुनाव के मुहाने पर खड़ा है, ऐसे में विपक्षी दलों की एकजुटता और चुनावी समर को साधने में अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर काफी कुछ राजनीतिक निर्भरता स्वाभाविक है।

दूसरे दिन की बैठक के बाद विपक्षी दलों के नेता संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से आगे की रूपरेखा पेश करेंगे।

विपक्षी दलों बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल (यूनाइटेड) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार, एनसीपी नेता शरद पवार, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव और कुछ अन्य नेता शामिल हुए।

बता दें कि विपक्षी दलों की पिछली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी।










संबंधित समाचार