कुशीनगर: मुख्यमंत्री के दावों की खुली पोल, बोर्ड परीक्षाओं में भी छात्र बिजली से वंचित
एक तरफ जहां योगी सरकार लोगों को फ्री बिजली देने की बात कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ यूपी के कुशीनगर में बिजली की कमी के कारण लोगों को भारी समस्याओं से जूझना पड़ता है।
कुशीनगर: एक तरफ योगी सरकार जाहं राज्य के लोगों को फ्री बिजली देने की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुशीनगर में बिजली की समस्या से लोगों को भारी परेशानियों झेलनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें |
देखें सहारनपुर और कुशीनगर में जहरीली शराब से हुई मौतों पर क्या बोले एडीजी आनंद कुमार..
मुख्यमंत्री ने यूपी बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर परीक्षार्थियों को ध्यान में रख कर 18-20 घण्टे बिजली उपलब्ध कराने का फरमान जारी किया था, लेकिन उनका यह फरमान तहसील क्षेत्र में खोखला साबित हो रहा है। यहां बिजली के अभाव में छात्र अंधेरे में परीक्षा की तैयारियां करने को मजबूर है।
यह भी पढ़ें |
कुशीनगर में संपत्ति के लालच में दंपति की गला काटकर हत्या
बिजली की खस्ता हालत के कारण छात्रों का भविष्य अंधकारमय होता दिखाई दे रहा है। कुशीनगर के स्थानीय तहसील क्षेत्र में सबके सोने के बाद ही बिजली आती है, जिसका कोई उपयोग नहीं होता है। बिजली के अबाव में पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हाने से बच्चे खासा परेशान हैं।