Raebareli News: पुलिसकर्मी ने पेश की मानवता की अनूठी मिसाल, लेकिन खून से लाल हुई वर्दी, जानिय क्यों
रायबरेली में शहर कोतवाल राजेश सिंह ने मानवता की अनूठी मिसाल कायम की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: रायबरेली की शहर कोतवाली में तैनात एसएचओ राजेश सिंह ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए वर्दी का मान बढ़ाया है। उन्होंने शुक्रवार देर शाम दुर्घटना में गंभीर से घायल बाइक सवार को इलाज में देरी न हो, यही सोचकर एम्बुलेंस का इंतज़ार नहीं किया और अपनी गाडी में खुद की गोद में लिटाकर अस्पताल पहुंचे।
इस दौरान उनकी वर्दी भी खून से सन गई। दुर्घटना स्थल से लेकर अस्पताल तक राजेश सिंह उससे ज़बरदस्ती बातें भी करते रहे ताकि वह बेहोशी की स्टेज में न पहुंचे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मामला शहर कोतवाली इलाके के सिविल लाइन्स ओवर ब्रिज का है। यहाँ प्रतापगढ़ से चल कर रिश्तेदारी आ रहे युवक दीपक नाम के युवक की बाइक में कार ने टक्कर मार दी टक्कर में दीपक बुरी तरह घायल हो गया। जबकि एक अन्य स्कूटी सवार भी उसकी चपेट में आकर मामूली तौर पर ज़ख़्मी हुआ था।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: युवक की हत्या के मामले में कांग्रेस ने मांगा पीड़ितों के लिए मुआवजा
सुपर मार्केट इलाके में गश्त कर रहे शहर कोतवाल राजेश सिंह को दुर्घटना की सूचना मिली तो तुरंत अपनी सरकारी गाडी से मौके पर पहुंचे तो युवक खून से लतफत वहीं पड़ा था।
इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने उसकी गंभीर हालत को भाँपते हुए एम्बुलेंस आने में लगने वाली देरी से बचते हुए मातहतों की मदद से अपनी गाडी पर चढ़वाया और खुद उसे गोद में लिटा कर अस्पताल पहुंचे। यहाँ युवक को भर्ती कराने के बाद परिजनों को सूचना दी और वर्दी में लगे खून के चलते कोतवाली स्थित आवास के लिये रवाना हुए।
इस मामले में डॉ अनुराग शुक्ला ईएमओ जिला अस्पताल ने बताया कि हमारे पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में लाया गया । जिसका नाम दीपक त्रिपाठी हैं। यह रोड एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। इनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: थाना प्रभारी ने वर्दी में छूए पूर्व सांसद के पैर, वीडियो हुआ वायरल
इंस्पेक्टर राजेश सिंह का घायल को गोद में लिटाकर अस्पताल ले जाते हुए का वीडियो देखते ही देखते वायरल हुआ तो आम लोग भी वर्दी का यह समर्पण देख कर इंस्पेक्टर राजेश सिंह की प्रशंसा कर रहे हैं।