Raebareli: ट्रैक्टर की चपेट में आकर मासूम की मौत, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को किया गिरफ्तार
मिल एरिया थाना क्षेत्र के देवानंद पुर में एक नाबालिक बच्चा ट्रेक्टर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: मिल एरिया थाना क्षेत्र के देवानंद पुर में अपने नाना नानी के यहां रहने वाला एक नाबालिक बच्चा ट्रेक्टर की चपेट में आ गया। चश्मदीदों ने बताया कि घायल अवस्था में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने बताया की बच्चा पहले ही मर चुका है। घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा है।
मौके से फरार हुआ ड्राइवर
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 4 साल का विराज सोनकर की ट्रैक्टर के नीचे आ जाने से मौत हो गई। विराज सोनकर पुत्र टोनी सोनकर निवासी लखनऊ अपने नाना के साथ यहां देवानंदपुर में रहकर पढ़ाई करता था।
यह भी पढ़ें |
Raebareli News: पुलिसकर्मी ने पेश की मानवता की अनूठी मिसाल, लेकिन खून से लाल हुई वर्दी, जानिय क्यों
देर शाम देवानंदपुर में आरएन ट्रेडर्स नाम की सरिया सीमेंट की दुकान पर एक ट्रैक्टर खड़ा था। जिसे ड्राइवर फूलचंद निवासी लोहारिया बिना बताए कहीं जा रहा था। तभी ट्रैक्टर के नीचे विराट सोनकर आ गया और उसकी मौत हो गई। घटना होने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
आरोपी ड्राइवर को किया गया गिरफ्तार
इस मामले में मिल एरिया थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि 4 साल के विराज सोनकर के ट्रैक्टर के नीचे आ जाने से मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी ड्राइवर फूलचंद को गिरफ्तार कर लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर अग्रिम कार्रवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Raebareli: डंपर की चपेट में आया साइकिल सवार, ऐसे हुआ हादसा
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/