West Bengal: अभिषेक बनर्जी ने ईडी की पूछताछ को लेकर अमित शाह पर जमकर बोला हमला
तृणमूल कांग्रेस पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कोयला घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पूछताछ के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे एवं पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कोयला घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पूछताछ के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें |
सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षक भर्ती घोटाले में अभिषेक बनर्जी के खिलाफ जांच पर रोक लगाने से किया इनकार
इस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने खासी नाराजगी जताई है। तृणमूल कांग्रेस के एक बयान में सांसद बनर्जी के हवाले से कहा गया,“यह कोयला या मवेशी घोटाला नहीं है बल्कि यह गृह मंत्री का घोटाला है। देश में सबसे बड़े ‘पप्पू’ अमित शाह हैं।
यह भी पढ़ें: ऊर्जा संरक्षण संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश, जानिये इसकी खास बातें
यह भी पढ़ें |
भाजपा अपनी विफलता छिपाने के लिए राम मंदिर और धर्म का इस्तेमाल कर रही,बोले अभिषेक बनर्जी
जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है वहां उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी को खुला छोड़ दिया।(वार्ता)