Kolkata: बंगाल में डेंगू का कहर जारी, कोलकाता में अस्पताल में डेंगू से हुई डॉक्टर की मौत, मरने वालों की संख्या हुई 25, सतर्क रहने का निर्देश

डीएन ब्यूरो

डेंगू से पीड़ित 28 वर्षीय एक चिकित्सक की शुक्रवार को कोलकाता के एक अस्पताल में मौत हो गई, जिसके साथ ही इस साल इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बंगाल में डेंगू का कहर जारी
बंगाल में डेंगू का कहर जारी


कोलकाता: डेंगू से पीड़ित 28 वर्षीय एक चिकित्सक की शुक्रवार को कोलकाता के एक अस्पताल में मौत हो गई, जिसके साथ ही इस साल इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर देबोद्युति चट्टोपाध्याय की ‘डेंगू हेमरेज शॉक सिंड्रोम’ के कारण तड़के मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | भदोही: डेंगू का डंक पड़ा भारी, सरकारी चिकित्सक समेत दो लोगों की मौत

अधिकारी ने कहा कि चट्टोपाध्याय का हाल में गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था और सर्जरी के बाद वह मधुमेह से पीड़ित हो गए थे। साथ ही उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था जिससे उनकी मौत हो गई।

वह दक्षिण कोलकाता के गरफा इलाके में रहते थे।

यह भी पढ़ें | Dengue : दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले, RML अस्पताल में डेंगू से महिला की मौत










संबंधित समाचार