Jawan: जानिये फिल्म 'जवान' को लेकर भाजपा ने आखिर शाहरुख खान को क्यों बोला धन्यवाद

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की नई फिल्म ‘जवान’ का हवाला देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ की हो रही खूबर चर्चा
शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ की हो रही खूबर चर्चा


नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की नई फिल्म ‘जवान’ का हवाला देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और दावा किया कि इस फिल्म ने कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के 10 साल के ‘भ्रष्ट और नीतिगत पंगुता से ग्रस्त’ शासन को बेनकाब किया है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने नौ सालों में केंद्र सरकार की उपलब्धियों के साथ फिल्म का एक पोस्टर साझा करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘हमें जवान फिल्म के माध्यम से 2004 से 2014 तक भ्रष्ट, नीतिगत पंगुता से ग्रस्त कांग्रेस शासन को बेनकाब करने के लिए शाहरुख खान को धन्यवाद देना चाहिए।’’

उन्होंने दावा किया कि यह फिल्म सभी दर्शकों को संप्रग सरकार के दौरान हुए ‘दुखद राजनीतिक अतीत’ की याद दिलाती है।

‘जवान’ एक पिता-पुत्र की कहानी है और शाहरुख दोहरी भूमिका में हैं। एक सैनिक, एक रोमांटिक हीरो और एक रॉबिन हुड जैसे व्यक्ति की भूमिका में शाहरुख को इस फिल्म में राजनेताओं और व्यापारियों के गठजोड़ का मुकाबला करते देखा जा सकता है।

फिल्म में सरकारी उदासीनता, भ्रष्टाचार, किसानों की आत्महत्या, ऑक्सीजन की कमी के कारण अस्पताल में बच्चों की मौत, सेना के दोषपूर्ण हथियार और आवासीय क्षेत्रों के पास खतरनाक कारखानों जैसे मुद्दों को भी छुआ गया है। प्रमुख दृश्यों में से एक में, अभिनेता आम लोगों से समझदारी से मतदान करने का भी आग्रह करता है।

भाटिया ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस को निशाना बनाने के लिए राष्ट्रमंडल खेल, 2जी और कोयला घोटाला गिनाया और दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का ‘साफ रिकॉर्ड’ रहा है और पिछले साढ़े नौ साल में कोई घोटाला नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पारदर्शिता और ईमानदारी बरकरार रखी है।

भाजपा नेता ने कहा कि सरकार ने 2.3 लाख बुलेटप्रूफ जैकेट प्रदान किए, वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) योजना के माध्यम से 1.2 लाख करोड़ रुपये वितरित किए और सशस्त्र बलों को राफेल, अपाचे और चिनूक के साथ अपग्रेड किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के दौरान गांधी परिवार ने सैनिकों के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट की जगह वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों को प्राथमिकता दी थी।

राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भाटिया ने कहा कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने पुलवामा हमले का ‘निर्णायक और तेजी से’ जवाब दिया और बालाकोट हवाई हमले किए।

उन्होंने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार ने 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद सर्जिकल स्ट्राइक के पूर्व एयर चीफ मार्शल फली होमी मेजर के अनुरोध को खारिज कर दिया था।

‘जवान’ फिल्म के एक संवाद का हवाला देते हुए भाजपा प्रवक्ता ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, ‘‘जैसा कि वह (खान) कहते हैं, ‘हम जवान हैं, अपनी जान हजार बार दांव पर लगा सकते हैं, लेकिन सिर्फ देश के लिए... तुम्हारे जैसे देश बेचने वालों के लिए हरगिज नहीं।’ यह गांधी परिवार के लिए बहुत उपयुक्त है। ’’

भाटिया ने दावा किया कि ‘कांग्रेस के कार्यकाल’ में कम से कम 1.6 लाख किसानों ने आत्महत्या की जबकि राजग सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लागू किया और पीएम किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से 11 करोड़ किसानों के बैंक खाते में सीधे 2.55 लाख करोड़ रुपये जमा किए।

उन्होंने कहा, ‘‘शुक्रिया शाहरुख खान। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में, ये मुद्दे अब अतीत की बात हो गए हैं।’’










संबंधित समाचार