भारत में पर्यटन उद्योग की संभावनाओं के बारे में जानिये ये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

भारत के घरेलू पर्यटन की वृद्धि मजबूत बनी रहेगी और जी-20 की अध्यक्षता से देश में आने वाले पर्यटकों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी। थॉमस कुक (इंडिया) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक माधवन मेनन ने यह राय जताई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

माधवन मेनन
माधवन मेनन


नयी दिल्ली: भारत के घरेलू पर्यटन की वृद्धि मजबूत बनी रहेगी और जी-20 की अध्यक्षता से देश में आने वाले पर्यटकों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी। थॉमस कुक (इंडिया) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक माधवन मेनन ने यह राय जताई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मेनन ने कहा कि भारत की जी-20 की अध्यक्षता की वजह से सम्मेलनों, प्रदर्शनियों का आयोजन भी विदेशी पयर्टकों को आकर्षित करेगा।

मेनन ने कहा कि इसके अलावा यूरोप और अमेरिका में गर्मियों की शुरुआत के साथ भारत से वहां जाने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी आएगी।

यह पूछे जाने पर कि कोविड महामारी के बाद घरेलू पर्यटक क्षेत्र में जो वृद्धि देखने को मिली है वह कितनी टिकाऊ है, उन्होंने कहा कि घरेलू पर्यटन क्षेत्र मजबूत बना रहेगा। वास्तव में हमें घरेलू पर्यटन क्षेत्र में अधिक गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

उन्होंने कहा कि घरेलू पर्यटन में उछाल का एक मुख्य कारण महामारी के बाद उपभोक्ता के व्यवहार में बदलाव है। ‘‘अर्थव्यवस्था में भरोसा करने के अलावा उपभोक्ता आज में जीना चाहता है, कल की चिंता नहीं करता।’’

मेनन ने कहा, ‘‘महामारी ने लोगों के व्यवहार में बदलाव किया है। आज अधिक लोग घर से काम कर रहे हैं। परिवार के साथ अधिक समय बिताने की प्रवृत्ति बढ़ी है, जिसके चलते वे बार-बार ‘ब्रेक’ लेना चाहते हैं। इससे घरेलू बाजार बढ़ रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोग पहले एक अंतरराष्ट्रीय यात्रा और शायद एक घरेलू यात्रा करते थे। आज, यह पूरी तरह से बदल गया है। अब हम कई घरेलू यात्राओं की बात कर रहे हैं, यहां तक ​​कि सप्ताहांत में भी लोग घूमने जाते हैं।’’

उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास, अधिक हवाई अड्डों और होटलों के निर्माण की वजह से भी घरेलू पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है। मेनन का मानना है कि भारत के एक आर्थिक ताकत के रूप में उभरने और महत्वपूर्ण वैश्विक कार्यक्रमों को आयोजित करने की वजह से भी यहां का पर्यटन क्षेत्र आगे बढ़ रहा है।










संबंधित समाचार