हिंसा के बाद जानिये कैसे हैं संबलपुर के हालात, इंटरनेट और कर्फ्यू को लेकर जानिये ये बड़ा अपडेट
ओडिशा सरकार ने संबलपुर में रविवार को दिन के समय का कर्फ्यू और इंटरनेट पर लगी पाबंदी हटा ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
संबलपुर: ओडिशा सरकार ने संबलपुर में रविवार को दिन के समय का कर्फ्यू और इंटरनेट पर लगी पाबंदी हटा ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
हाल में हनुमान जयंती समारोहों के दौरान संबलपुर में हुई हिंसा की घटनाओं के बाद ये प्रतिबंध लगाए गए थे।
यह भी पढ़ें |
हिंसा प्रभावित संबलपुर में इंटरनेट सेवाओं के निलंबन की अवधि बढ़ी, जानिये वहां की ताजा स्थिति
उन्होंने कहा कि शहर में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बहाल कर दी गयी हैं और प्रशासन ने सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक कर्फ्यू में ढील दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संबलपुर जिले के इन अधिाकरी ने बताया कि शहर में ‘‘कानून व्यवस्था की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार’’ के बाद ये निर्णय लिये गये हैं।
यह भी पढ़ें |
CAA के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर, असम में इंटरनेट सेवाएं हुई बहाल
हनुमान जयंती समारोहों के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो जाने के बाद 13 अप्रैल को इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गयी थीं और अगले दिन कर्फ्यू लगा दिया गया था ।
बाद में ब्रॉडबैंड सेवाएं और ‘लीज्ड लाइनें’ पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न पांच बजे तक बहाल की गयी लेकिन मोबाइल इंटरनेट पर रोक 22 अप्रैल तक बढ़ा दी गयी।