I-N-D-I-A: जानिये विपक्ष के गठबंधन ‘इंडिया’ की टैगलाइन के बारे में, समझें इसके मायने
अपने गठबंधन के लिए ‘इंडिया’ नाम चुनने की घोषणा के एक दिन बाद विपक्षी दलों ने 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसके लिए ‘जीतेगा भारत’ टैगलाइन को चुना है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: अपने गठबंधन के लिए ‘इंडिया’ नाम चुनने की घोषणा के एक दिन बाद विपक्षी दलों ने 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसके लिए ‘जीतेगा भारत’ टैगलाइन को चुना है।
सूत्रों ने बताया कि इस टैगलाइन को संभवत: विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में भी अनुवाद करके इस्तेमाल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
सपा प्रमुख अखिलेश यादव का विपक्षी दलों के गठबंधन नाम ‘इंडिया’ पर पहला बड़ा बयान, बोले- BJP का फेयरवेल गेट टुगेदर
उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में मंगलवार को हुई बैठक के दौरान कई नेताओं को लगा कि गठबंधन के नाम में ‘भारत’ शब्द भी शामिल होना चाहिए।
एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘इसे टैगलाइन में इस्तेमाल करने का फैसला किया गया।’’
यह भी पढ़ें |
Manipur Violence: विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के 21 सांसद हिंसाग्रस्त मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर रवाना, जानिये ये ताजा अपडेट
कई नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि कई नेताओं के संयुक्त प्रयासों से यह टैगलाइन चुनी गई।