BPSC मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित होने पर भड़के खान सर, उठाए सवाल ये सवाल...
बीपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए तिथि जारी होने पर खान सर ने कड़ी आलोचना की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित करने को लेकर चर्चित शिक्षक खान सर ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि जब मामला पटना उच्च न्यायालय में विचाराधीन है, तो इस समय मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित करना उचित नहीं है। छात्रों के बीच लोकप्रिय खान सर ने यह टिप्पणी सार्वजनिक रूप से की, जबकि आंदोलनरत छात्रों का समर्थन कर रहे हैं, जो बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, खान सर ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा, "कोई पढ़ा-लिखा व्यक्ति इस तरह का घटिया निर्णय नहीं ले सकता। जब मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है, तो मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। यह पहली बार है जब मेन्स का किसी ने फॉर्म नहीं भरा है और आयोग ने मेन्स की डेट जारी कर दी है। यह पूरी तरह बकवास है।"
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, "अगर आयोग मुख्य परीक्षा लेकर परिणाम जारी कर देता है और उसके बाद पटना उच्च न्यायालय इस वैकेंसी को रद्द कर देता है, तो उस स्थिति में सरकार का पूरा पैसा बर्बाद हो जाएगा। क्या आयोग के पास इतनी बुद्धि नहीं है कि वह इस बात का ध्यान रख सके?"
यह भी पढ़ें |
दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अब रेस्टोरेंट में खाने के बिल के साथ नहीं लगेगा सर्विस चार्ज
खान सर ने आगे बीपीएससी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा, आखिर बीपीएससी इतनी हड़बड़ी में क्यों है? हम आंदोलनरत अभ्यर्थियों के समर्थन में तीन बार आए हैं और हर बार अपना स्पष्टीकरण जारी किया है। इतने दिन से ये लोग सोए हुए थे? यह आयोग की मानसिकता पर सवाल खड़ा करता है।
उन्होंने 'रूल ऑफ लॉ' और 'रूल ऑफ इक्वलिटी' का उल्लेख करते हुए कहा, जब मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है, तो इस पर कुछ नहीं किया जाना चाहिए। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी की आवाज सुनी जाए, और हाईकोर्ट हमारी मांगों पर विचार करेगा।
खान सर ने यह भी कहा कि अभ्यर्थियों की नॉन-सिरियसनेस का आरोप लगाना गलत है। उन्होंने छात्रों की स्थिति को देखते हुए कहा कि वे 65 दिन से आंदोलन कर रहे हैं और यह उनके सच्चे इरादे को दर्शाता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आंदोलन जारी रहेगा, लेकिन इसके स्वरूप में बदलाव आएगा। कभी यह फिजिकल हो सकता है, कभी डिजिटल, या फिर वे प्रशासनिक स्तर पर राष्ट्रपति को पत्र लिख सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
BPSC Exam Protest: फिर सड़क पर उतरे Khan Sir, सरकार को बताया री-एग्जाम कराने का फायदा
बीपीएससी ने बुधवार को 70वीं मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित की है। छात्रों का मानना है कि बिना किसी उचित प्रक्रिया के परीक्षा आयोजित करना न्यायसंगत नहीं है।