यूपी के डिप्टी सीएम बोले- राज्यसभा में बहुमत होता तो बनाते राम मंदिर

डीएन संवाददाता

राम मंदिर के निर्माण के लिए एक बार फिर से सियासत गर्म हो रही है। ऐसे में राम मंदिर के निर्माण को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात की। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ: प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर से राम मंदिर का मुद्दा उछाला जा रहा है। अब बीजेपी ने भी इस विवाद को लेकर अपनी मंशा साफ़ करने शुरू कर दिया है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर को लेकर बोलते हुए कहा कि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए सरकार संसद में विधेयक ला सकती है।  

यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम मौर्य का आजमगढ़ दौरा शुक्रवार को, चौपाल में ग्रामीणों से होंगे रूबरू


राम मंदिर निर्माण को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर मंदिर निर्माण करने के लिए हमारे पास कोई और विकल्प नहीं बचेगा तो हम संसद में विधेयक ला सकते हैं। अभी पार्टी के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है, वरना अब तक हम विधेयक पारित करा के मंदिर निर्माण शुरू कर देते।  

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बोले यूपी के डिप्टी सीएम- राज्य की शिक्षा व्यवस्था को सुधारना सरकार की प्राथमिकता

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश में करोड़ों लोग राम मंदिर को देखना कहते है।  ये हम सभी के लिए आस्था का विषय है। अभी फिलहाल ये मामला कोर्ट में है और हमे पूरा भरोसा है कि इस विवाद का जल्द ही समाधान होगा। 










संबंधित समाचार